मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) शहर के मोरीजा रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय गोठवाल भवन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न राजीव गांधी की 76 वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।
नगर अध्यक्ष सुरेश विजय वर्गीय ने बताया कि स्वभाव से गंभीर लेकिन आधुनिक सोच और निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता वाले राजीव गांधी देश को दुनिया की उच्च तकनीकों से पूर्ण करना चाहते थे। उन्होंने देश में कई क्षेत्रों में नई पहल की जिनमें संचार क्रांति और कम्प्यूटर क्रांति, शिक्षा का प्रसार, 18 साल के युवाओं को मताधिकार, पंचायती राज आदि शामिल हैं।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अर्जुन सैनी ने कहा कि राजीव गांधी युवाओं के लोकप्रिय नेता थे। उनका भाषण सुनने के लिए लोग घंटों इंतज़ार किया करते थे। उन्होंने अपने प्रधानमंत्री काल में कई ऐसे महत्वपूर्ण फ़ैसले लिए जिसका असर देश के विकास में देखने को मिल रहा है। आज हर हाथ में दिखने वाला मोबाइल उन्हीं फ़ैसलों का नतीजा है।
इस मौके पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कृष्णकांत जोशी, सेवादल लल्लूराम सैनी, शैलेंद्र चौधरी, लालाराम सेपट, मास्टर श्याम शर्मा, शायर सिंह तवर, चंद्रकला नागौरी, कैलाश बुटोलिया, शरत चन्द्र चौहान, मांगीलाल बलेसरा, राजेश यादव, कमल सिंह यादव, प्रकाश डागर, अर्जुन सौंकरिया, अजय जाटावत, शहजाद लोहानी, कालूराम खटीक, सत्यनारायण वर्मा, कल्याण तंवर, कैलाश उदयपुरिया, रामकिशोर सैनी, सूरज सैनी, अशोक यादव, संतोष धानका, ओपी सेठी, अशोक कुमावत, छोटी लाल जाट, श्रवण बांसा, अभिषेक मोरदिया व राकेश इंदौरा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments