विधायक रामलाल शर्मा ने इंदिरा रसोई का शुभारंभ कर सरकार पर किया कटाक्ष

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 



चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) आज चौमूं कस्बे में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ विधायक एंव प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने किया। मुख्य बस स्टैंड पर यात्री विश्राम गृह में इंदिरा रसोई बनाई गई है, जहां लोगों को सस्ता व किफायती दर पर शुद्ध भोजन मिल पाएगा।



उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत की। विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी आईएएस अभिषेक सुराणा व नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र चौधरी रहे | इंदिरा रसोई के लिए 7 लोगों का स्टाफ तैनात किया गया है। प्रतिदिन सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक शाम 5 बजे से शाम 8 बजे तक इंदिरा रसोई का संचालन होगा | जहां 8 रुपये में लोगों को भोजन दिया जाएगा।



इस दौरान विधायक रामलाल शर्मा ने भी इंदिरा रसोई में बने भोजन का स्वाद चखा । इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस का काम हमेशा से ही वोट बैंक की राजनीति करना और अपने आकाओं को खुश रख कर सत्ता में बने रहना। यही कांग्रेस की पहली प्राथमिकता है। कांग्रेस सरकार ने योजना का नाम बदलकर लोगों की वाहवाही लूटनी चाही है।



यह योजना पहले पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे की सरकार ने अन्नपूर्णा रसोई के नाम से शुरुआत की थी। इस योजना का उद्देश्य था गरीब लोगों को सस्ता और शुद्ध भोजन मिले ,लेकिन कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद इस योजना को बंद कर दिया था, लेकिन लोगों ने इस योजना की तारीफ की थी तो अब कांग्रेस सरकार ने मजबूर होकर योजना को पुनः शुरू किया है, महज योजना का नाम बदलकर इंदिरा रसोई कर दिया है। उन्होंने कहा देर आए दुरुस्त आए, ठीक है कम से कम योजना की उन्हें शुरुआत की गई। सरकार भाजपा सरकार की योजनाओ का नाम ही बदलती रहेगी या फिर जनता के मर्म को समझ कर जनता के लिए कोई काम करेगी।  


इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आशीष दुसाद , कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी छिगन लाल गंगवाल, राजस्व अधिकारी सूर्यकांत शर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय, कुंदन सिंह शेखावत, मनोज कुमावत, प्रहलाद टेलर, धर्मेंद्र गवारिया, अनिल मीणा, बलदेव टांक, रामस्वरूप नासना, दौलत सिंह जाट सहित अन्य लोग मौजूद रहे |



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






 


Post a Comment

0 Comments