संकल्प सेवा संस्थान के पौधारोपण अभियान के अंतर्गत हो रहा प्रकृति संरक्षण

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


सीकर @ (संस्कार न्यूज़ ) संकल्प सेवा संस्थान के पौधारोपण अभियान के अंतर्गत सीकर ,चूरू एवं झुंझुनू के अलावा राजस्थान के विभिन्न जिलों में पौधारोपण अभियान पिछले कई दिनों से चलाया जा रहा है | इसके अंतर्गत घर - घर जाकर पौधे लगाने के साथ लोगों को उनकी देखभाल का संकल्प भी दिलाया जा रहा है।



संकल्प सेवा संस्थान के अध्यक्ष आलोक कौशिक ने बताया कि आज जन्माष्टमी के पावन अवसर पर इसी क्रम में संस्थान उपाध्यक्ष जनार्दन शर्मा के नेतृत्व में आज गोविन्द गौशाला सेवा संस्थान बालरासर तवरानँ मे 700 पौधे लगाये गये।


सदर थाना अधिकारी रामनारायण चोयल, वन रक्षक गजेंद्र सिह , रमिश बुडानिया,प्रताबसिह तंवर, नरपतसिंह तंवर बास, चन्द्र सिंह तंवर ढाणी ,  शिशपालसिह ढाणी मोहनसिंह , शिशपालसिह , रतनसिंह, प्रमेसिह, बन्ने सिह ढाणी, शादुलसिह , प्रमेसिह, लेखराम , शर्मा , सजनसिंह, रणजीत सिंह, नारायण सिंह,  रामकुमारसिह ,महेंद्र सिहँ तवर,  नन्दकिशोर शर्मा , महावीर सिंह , नानूराम , विक्रम सिह, महेंद्र सिंह, किशोरसिंह, जयपालसिंह, खीवराजसिह, मनोहरसिंह, शादुलसिह, शनिदेव आदि गो-पर्यावरण प्रेमीजनों का अपार  सहयोग रहा।


संस्थान द्वारा सभी पर्यावरण प्रेमी बंधुओं को इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण करने पर ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर ,उनका हौसला बढ़ाया जाएगा।




हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.








Post a Comment

0 Comments