मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) आज कालवाड रोड स्थित बजरंग गौशाला में संत समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं रघुनाथ धाम के पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने पौधारोपण अभियान चलाकर पौधारोपण से पित्र दोष दूर करने का महत्व बताया।
राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज एवं बजरंग गौशाला संचालिका साध्वी कमल दीदी तथा सन्त योगेंद्र दास जी महाराज ने गौशाला में पौधे लगाकर अभियान का शुभारम्भ किया |
सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति के कुंडली में पित्र दोष लग रहा हो तो उसको जगह-जगह जाकर पौधारोपण जरूर करना चाहिए | उससे पितृ प्रसन्न होते हैं और पित्र दोष से मुक्ति मिलती है । इस अभियान के तहत जगह-जगह पर 1100 पौधे लगाये जायेंगे और 1100 पोधे वितरित भी किए जाएंगे ।
इस दौरान रघुनाथ धाम धर्मार्थ सेवा संस्थान के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल भाई, कोषाध्यक्ष विष्णु बियानी, राजेंद्र सैनी ,कृष्णा सैनी, अशोक वर्मा ,योगेश सोनी,गोपाल भाई, भवरलाल मीणा, गुलाब ,रहीस भाई, सुरेन्द्र यादव, बी.पी.अग्रवाल, हेमंत तोदी ,अजय पारीक,अनुज तोदी,लोकेश , प्रकाश शर्मा, सहित कई समाजसेवियो ने इस अभियान के तहत जगह-जगह पौधे लगाने का संकल्प लिया।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments