कानपुरा में शराब ठेके की ब्रांच खोलने का ग्रामीणों ने किया विरोध

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


सामोद थाना इलाके में शराब ठेके की ब्रांच खोलने का ग्रामीणों ने किया विरोध


कानपुरा सरपंच बीना मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया विरोध


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ )  सामोद थाना इलाके में स्थित जाटावाली ग्राम पंचायत में आवंटित शराब ठेके की ब्रांच कानपुरा पंचायत में खोलने की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे ।



वही ग्रामीणों ने बताया कि कानपुरा पंचायत के डेहरा में शराब गोदाम के नाम पर ब्रांच खोलने की तैयारी की जा रही है, जो सरासर गलत है। कानपुरा सरपंच बीना मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि किसी भी हाल में ग्राम पंचायत कानपुरा में शराब की ब्रांच या गोदाम यहां पर नहीं खोलने दिया जाएगा। अगर शराब ठेकेदारों द्वारा जबरन यहां पर शराब की ब्रांच या गोदाम खोलने की कोशिश की गई तो इनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा।


 आपको बता दें कि देर रात को गोदाम पर शराब की गाड़ी पहुंची थी। इस मामले की भनक लगते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए और नारेबाजी करते हुए शराब ठेकेदारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि आबादी क्षेत्र में यह शराब का गोदाम और ब्रांच किसी भी हाल में यहां पर नहीं खोलने दिया जाएगा। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






Post a Comment

0 Comments