शिक्षक संघ सियाराम के प्रान्तव्यापी आंदोलन के तहत सभी जिलों में कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) शिक्षकों के सभी केडर की विभिन्न मांगों पर शिक्षा मंत्रालय, राजस्थान सरकार द्वारा की गई वादा खिलाफी को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) द्वारा चलाए जा रहे प्रांतव्यापी आंदोलन के तहत राज्य के सभी जिलों में जिला कलेक्ट्रेट पर विशाल प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया । संगठन के न्यायाधिकरण प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुकेश मीणा (हाटवाल) व प्रदेश महामंत्री (संस्कृत शिक्षा) अमित योगी ने बताया कि शिक्षा विभाग में राज्य सरकार द्वारा पूर्व में संगठन को शिक्षकों की विभिन्न मांगों पर विस्तृत वार्ता करने का लिखित आश्वासन दिया था,लेकिन शिक्षकों की विभिन्न मांगों पर सकारात्मक रुख नहीं रखते हुए वादा खिलाफी की है।


इस वादा खिलाफी को लेकर संगठन द्वारा प्रांतव्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है। आगामी शिक्षक रैली में संपूर्ण राज्य के सभी जिलों के शिक्षक भाग लेकर आक्रोश व्यक्त करेंगे। शिक्षक नेता रामचंद्र सिंह व हंसराज के अनुसार संगठन के 26 सूत्रीय मांग पत्र में शिक्षक स्थानांतरण नीति बनाकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण करने,तृतीय श्रेणी शिक्षक पदोन्नति करने,

सभी केडर की वेतन विसंगति दूर करने,पुरानी पेंशन योजना पूर्ण रूप से लागू करने, प्रतिवर्ष 1 जुलाई से पूर्व सभी विद्यालय भवनों का निरीक्षण करवाकर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा भवन सुरक्षा प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से जारी करने, व्यावसायिक शिक्षकों को नियमित करने,

अध्यापक,वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता, उप-प्राचार्य, प्रधानाचार्य को संपूर्ण सेवा काल में कुल चार एसीपी परिलाभ 7-14-21-28 वर्ष पूर्ण करने पर देने,कंप्यूटर अनुदेशक का कैडर रिव्यू कर इनका पदनाम कंप्यूटर शिक्षक करने,प्रबोधक का पदनाम अध्यापक करने,रविवार को प्रतियोगी परीक्षा में कार्य करने की एवज में क्षतिपूर्ति अवकाश देने पीईईओ को हार्ड ड्यूडी अलाउंस देने,शिक्षकों को BLO ड्यूटी से पूर्णतया मुक्त करने,शिक्षकों को ग्रामीण भत्ता देने सहित शिक्षकों के सभी कैडर की कई प्रमुख मांगे शामिल है। 

शिक्षक संघ (सियाराम) के मुख्य संरक्षक सियाराम शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा, सभाध्यक्ष ललित आर पाटीदार, कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल मीणा, महिला प्रदेशाध्यक्ष मीना मंसूरिया ने राज्य के सभी शिक्षकों से आंदोलन में भाग लेने की अपील की है।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments