उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जयपुर मंडल कार्यालय में हुआ विदाई समारोह

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जयपुर मंडल कार्यालय में जयपुर के मंडल पूर्व मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार की सम्मानित विदाई ओर नए मंडल रेल प्रबंधक रवि जैन का भव्य स्वागत किया गया | इस समारोह के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया एवं पूर्व मण्डल रेल प्रबंधक विकास पुरवार के द्वारा किए गए कार्यो की सराहना की ।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में रवि जैन ने नए मंडल रेल प्रबंधक डीआरएम के रूप में पदभार ग्रहण किया। रवि जैन रेलवे मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेवा (IRSME) के वरिष्ठ अधिकारी हैं। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व वे रेलवे बोर्ड नई दिल्ली में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कोचिंग) के पद पर कार्यरत थे।

पूर्व डीआरएम विकास पुरवार का स्थानांतरण उनके मूल कैडर में उत्तर रेलवे,दिल्ली मुख्यालय में किया गया है। जयपुर मंडल में अपने कार्यकाल के दौरान पुरवार ने सुरक्षा, समयपालनता और यात्री सुविधाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया।

नव नियुक्त डीआरएम रवि जैन ने कहा कि वे मंडल में सेफ्टी, समयपालनता, यात्री सुविधाओं और संरचना विकास को प्राथमिकता देते हुए उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। इस समारोह में मण्डल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने कहा कि जयपुर मंडल के पूर्व मंडल रेल प्रबंधक ने अपनी सहनशीलता ओर अनुभव के शानदार मिश्रण से जयपुर मंडल के विकास कार्यो को एक नई ऊंचाई देने का काम किया है साथ ही ट्रेड यूनियन के साथ इनका अनुभव हमेशा सकारात्मक बना रहा जिससे रेल कर्मचारियों की परेशानियों को कम करने का कार्य किया है | ऐसे ही हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि नये डीआरएम रवि जैन कर्मचारी हित में हर संभव कार्य करेगे ओर उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ सद्भावनात्मक सोच को आगे बढ़ाते हुए रेल कर्मियों को एक नया संदेश देने की उम्मीद करते है।

डीआरएम रवि जैन ने कहा कि कर्मचारियो के हक के विरोध मे कोई भी कदम नहीं उठाउगा जिससे कर्मचारियो के हितो का हनन हो। मण्डल प्रवक्ता अनिल चौधरी , मंडल पदाधिकारी मनीष शर्मा, लोकेश कसाना, नीलम जाटव, दीपक वर्मा, बिमलेश शर्मा, सुनील यादव, मीडिया प्रभारी महेश शर्मा ने पुराने मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार के सकारात्मक कार्यो का अनुभव साझा करते हुए उनकी सराहना की और नए मंडल रेल प्रबंधक से ट्रेड यूनियनों के साथ अच्छा सबन्ध बनाये रखने कर्मचारियों के हितों में अपना भाव रखने की पूर्ण उम्मीद जताई |

वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी सतेंद्र यादव से स्टेशन निदेशक मिहिर देव और उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ शाखा तीन के सचिव बाल किशन गॉड के एसीएम बनने पर उनका भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित, याकत अली, मनीष शर्मा, सुनील यादव, दीपक वर्मा, अर्जुन लाल कुमावत, भागचंद, मंडल प्रवक्ता अनिल चौधरी ,मंडल मीडिया प्रभारी महेश शर्मा, नीरज मीणा, राजेश गुर्जर, हरदेव गंडास, मंजू मीना, सुमन चौधरी, सरोज धाकड़, बिमला देवी, मोनिका बाज्या, भुरसिंह मीना, राकेश मीना, बबलू केसी, नवनीत गुर्जर, कालूराम यादव ,विक्रम सिंह गुर्जर, राकेश मीना, प्रवीण कुमार, सुनील भारद्वाज, राघवेंद्र,भागचंद गुर्जर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments