लघु उद्योग भारती चौमूं इकाई की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) लघु उद्योग भारती चौमूं इकाई के द्वारा जैतपुरा स्थित पी.टी. टर्नर लिमिटेड में रामसहाय जांगिड़ की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया | मीटिंग में मुख्य वक्ता के तौर पर प्रदेश महासचिव सुधीर  गर्ग और जयपुर प्रान्त अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा पधारे |

जयपुर प्रांत के अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा ने लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम व केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार की योजना के और उद्योगों के लिए उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी | साथ ही सदस्यता अभियान को विस्तृत करने के लिए भी जोर दिया |

प्रदेश महासचिव सुधीर गर्ग ने बताया कि लघु उद्योग की स्थापना क्यों और कैसे की गई | इसी के साथ ही लघु उद्योग भारती उद्योग के लिए क्यों आवश्यक है | आज कोई भी छोटी से छोटी समस्या हम भारती के द्वारा जयपुर अंचल में रखते हैं वो बात हमारी केंद्र तक जाती है, इसकी भी उन्होंने विस्तृत जानकारी दी | साथ ही चौमूं इकाई के द्वारा रीको की जो मांग निरंतर रखी जा रही है उसके लिए भी उन्होंने आश्वासन दिया |

इकाई के अध्यक्ष हंसराज जांगिड़ ने आए हुए अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया तथा चौमूं क्षेत्र में लघु उद्योगों के सामने आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया | उन्होंने कहा कि पिछले 3 वर्ष से लघु उद्योग भारती चौमूं इकाई के द्वारा समस्त कार्यक्रम जो उन्हें दिए जाते हैं वह बखूबी तौर पर पूर्ण किए जाते हैं तथा 100 से अधिक सदस्यों की सूची हमने प्रांत पर भेजने का काम किया है |

इकाई के सचिव आलोक जांगिड़ ने बताया कि लघु उद्योग भारती के द्वारा जो सदस्यता पखवाड़ा चलाया जा रहा है उसके लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं | हमने 27 सदस्य से इकाई की शुरुआत की थी और आज 45 सदस्यों की इकाई हमने बनाई है | प्रांत द्वारा 100 सदस्य बनाने का जो हमें लक्ष्य दिया गया है वह भी हम इसी पखवाड़े में पूर्ण करने की कोशिश करेंगे | चौमूं क्षेत्र में उद्यमियों के सामने आ रही समस्या तथा इकाई के द्वारा चौमूं में रीको की मांग भी सबके सामने रखी गई | आए हुए अतिथि और उद्यमियों का आभार व्यक्त किया |

इस अवसर पर जांगिड़ ब्राह्मण ब्लॉक सभा अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़, हीरालाल शर्मा, भारत कुमार भूतड़ा, अशोक कुमार जांगिड़, प्रभु दयाल जांगिड़, राकेश शर्मा, बाबूलाल जांगिड़, नारायणलाल सैनी, कमलेश राजोतिया, चौथमल कुमावत ,नरेश जांगिड़, गिरधारी लाल, विवेक राजोतिया, मदनलाल पवार सहित कई लोग मौजूद रहे |

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments