जयपुर म्यूजिक फेस्टिवल 2025 में सजी सुर, ताल और नृत्य की अनूठी शाम

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

-प्रो. वंदना कल्ला कला रत्न सम्मान से हुईं सम्मानित

जयपुर (संस्कार सृजन) जयपुर संगीत महाविद्यालय द्वारा आयोजित ‘जयपुर म्यूजिक फेस्टिवल 2025’ का भव्य आयोजन साइंस पार्क, शास्त्री नगर स्थित प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ। इस भव्य समारोह की मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के आर्ट एंड कल्चर विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. वंदना कल्ला रहीं, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ी।


कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु वंदना से हुआ, जिसका निर्देशन गुरु निधि बैराठी द्वारा किया गया। इसके पश्चात मेघन बियानी एवं खुशी ने राधा-कृष्ण की रास-लीला एवं छेड़छाड़ को भावपूर्ण अभिनय व मनोहारी नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस सांस्कृतिक संध्या में गायन, वादन और नृत्य की त्रिवेणी का संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में रानू शर्मा, सोनू कंवर, भारती वशिष्ठ, रजनी ग्रोवर, करण सिंह, वंदना लखन एवं प्राचार्य राम शर्मा के प्रशिक्षण में तैयार विद्यार्थियों ने प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं। तालियों की गूंज और दर्शकों की भावविभोर प्रतिक्रियाओं ने हर प्रस्तुति को विशेष बना दिया।

इस अवसर पर वन महोत्सव की भावना को समर्पित "हर घर एक पेड़ लगाओ" संदेश के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की ओर भी लोगों को प्रेरित किया गया। यह बताया गया कि प्रकृति ही संगीत की जननी है और उसका संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है।

समारोह के दौरान डॉ. वंदना कल्ला को "कला रत्न अवॉर्ड 2025" से सम्मानित किया गया, जो उनके संगीत क्षेत्र में दिए गए उत्कृष्ट योगदान को समर्पित था। साथ ही महाविद्यालय के समस्त गुरुओं को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। करीब 180 विद्यार्थियों को उनकी कला साधना के लिए प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। 

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य राम शर्मा ने सभी अतिथियों, गुरुओं, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि -“संगीत केवल कला नहीं, संस्कृति और संस्कार का माध्यम है। जयपुर संगीत महाविद्यालय सदैव इसी भावना के साथ विद्यार्थियों को समर्पित रहेगा।

जयपुर म्यूजिक फेस्टिवल में निपुण फाइनल ईयर के विद्यार्थी खुमान पाटोदिया ने राग तोड़ी के तीन प्रकारों को जिसमें गुजरी तोड़ी ,भूपाल तोड़ी और बिलासखानी तोड़ी को अनूठे अंदाज में पेश किया, जिसमें राग दारी अंग प्रमुख रहा।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आचार्य सत्यनारायण पाटोदिया ने राग दुर्गा में बंदिश जय जय दुर्गे मात भवानी बंदिश के साथ में आलाप ओर तानों की लयकारी प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069 

Post a Comment

0 Comments