जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार रावत को "किशनगढ़-रेनवाल रत्न" से अलंकरण से सम्मानित किया गया है | प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार रावत को यह सम्मान जयपुर के शास्त्री नगर मे अखिल भारतीय खंडेलवाल वेश्य महासभा भवन के एआरजी सभागार मे अखिल भारतीय किशनगढ़-रेनवाल प्रवासी मंडल, जयपुर की और से आयोजित महाअधिवेशन के एक भव्य समारोह मे दिया गया |
समारोह मे प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार रावत को "किशनगढ़-रेनवाल रत्न" मंडल के अध्यक्ष विश्वनाथ मारू, कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सोनी, महासचिव ज्योति प्रकाश भातरा, वरीष्ठ उपाध्यक्ष पदम चंद बिलाला,कोषाध्यक्ष सीताराम जाखोटीया, मंडल के संरक्षक एवं अखिल भारतीय खंडेलवाल महासभा की पत्रिका के मुख्य संपादक राम निरंजन खूंटेटा सहित मंडल के अन्य पदाधिकारियों ने दिया |
इस अवसर पर मंडल के पदाधिकारियों ने सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार रावत को माला पहनाकर, दुपट्टा एवं शाल ओढ़ाकर "किशनगढ़-रेनवाल रत्न" प्रदान किया |
अखिल भारतीय किशनगढ़-रेनवाल प्रवासी मंडल, जयपुर "किशनगढ़-रेनवाल रत्न" जयपुर जिले की जयपुर एवं जयपुर से बहार भारत के विभिन्न प्रदेशों एवं विश्व के विभिन्न देशों मे विभिन्न क्षेत्रों मे उत्क्रष्ट् सेवाएं देनें वाली विभूतियों को प्रदान करता है | प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार रावत को "किशनगढ़-रेनवाल रत्न" शिक्षा, शोध, पत्रकारिता, जनसंपर्क सहित अन्य क्षेत्रों मे उत्क्रष्ट् सेवाएं देकर अपने क्षेत्र, जिले, प्रदेश एवं देश के विकास मे योगदान देने के लिए दिया गया है | जयपुर जिले की चौमूं तहसील की अशोक विहार कॉलोनी के निवासी रावत वर्तमान में सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, गैंगटोक, सिक्किम मे कुलसचिव के पद पर काम कर रहे है |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.