जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूँ / जयपुर (संस्कार सृजन) सेठ आरएल सहरिया राजकीय पीजी महाविद्यालय कालाडेरा के राजस्थान राज्य महिला नीति प्रभाग के तत्वावधान में महाविद्यालय की छात्राओं ने समाज कल्याण एवं सामुदायिकता के कौशल विकसित करने के लिहाज से महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जय भारत सिंह के निर्देशन में ढोढ़सर स्थित ‘सांध्य नीड बुजुर्ग आवास‘ का एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम नियोजित व सफ़ल सम्पादित किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. दीपा वर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की छात्राओं को सांध्य नीड़ वृद्धाश्रम के मैनेजर राजेश चौधरी ने वहां की कार्य प्रणाली व सामुदायिक व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए, छात्राओं को सेवाभाव, समाज कल्याण की भावना, वृद्ध जनों के प्रति आस्था व मानव धर्म के विभिन्न पक्षों से रूबरू करवाया।
इस अवसर पर महिला नीति प्रभाग की सदस्य डाॅ.नीतू यादव, डाॅ. सिमन्तिनी पालावत व डाॅ. मंजू वर्मा ने अपनी सक्रिय भुमिका निभाते हुए महावि़द्यालय की छात्राओं को सामुदायिक कार्यों के उद्देश्य व महत्वों के बारे में विशेष तौर पर आमुखीकृत किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.