जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूँ / जयपुर (संस्कार सृजन) सेठ आरएल सहरिया राजकीय पीजी महाविद्यालय कालाडेरा के अंग्रेजी विभाग के तत्वावधान में ‘लर्न इंग्लिस विद फन‘ विषय पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जय भारत सिंह ने कार्यक्रम की रचनाधर्मिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि मातृभाषा जीवन व विकास का आधार है, लेकिन वैश्विक एवं व्यवसायिक प्रगति के लिहाज से अंग्रेजी भाषा के लिखने, पढ़ने व बोलने के कौशल भी बेहद जरूरी है।
कार्यक्रम के संयोजक एवं मुख्य संदर्भ वार्ताकार डाॅ. सुरेन्द्र कुमार मीणा ने बेहद रोचक ढ़ग से पीपीटी प्रजेंटेशन का प्रयोग करते हुए, पजल्स, ईडीयम्स, प्रोवब्स, वीडियो क्लिप, ओडियो क्लिप व डीबेट आदि के माध्यम से रूचिकर प्रस्तुति देते हुए कहा कि- अंग्रेजी भाषा सीखना भय का विषय नहीं है, बस उसे सीखने की सच्ची लगन व मनसा होनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि इस आमुखीकरण कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार भी वितरित किये गये।
इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य प्रो. प्रेणिता गुप्ता, प्रो. मानप्रकाश मीणा, डाॅ. बी.सी.जाट, डाॅ. फूलचन्द महोलिया, डाॅ. शक्ति सिंह शेखावत, डाॅ. सूर्यप्रकाश शर्मा, डाॅ. अशोक कुमार मीणा, डाॅ. नीतू यादव, डाॅ. जसवंत शर्मा, डाॅ. शेलेश यादव, डाॅ. शशिकला गौरा, डाॅ. विजय कुमार चतुर्वेदी, डाॅ. श्रेया भार्गव, डाॅ. ज्योति अरूण, डाॅ. मीनाक्षी गुप्ता, डाॅ. सुषमा शर्मा, डाॅ. ममता गंगवाल व डाॅ. सिमन्तिनी पालावत आदि ने सक्रिय एवं सहगामी भूमिका अदा की। कार्यक्रम का संयोजन, संचालन व तकनीकी सहायता का दायित्व डाॅ. महेन्द्र देवन्दा एवं डाॅ. जितेन्द्र कुमार लोढ़ा ने निभाया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.