जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूँ / जयपुर (संस्कार सृजन) गोविंदगढ़ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सामोद में तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर संपन्न हुआ। शिविर प्रभारी पटवारी रवि सैनी ने किसानों को 11 अंको की विशिष्ट आईडी से मिलने वाली योजनाओं की जानकारी दी | शिविर में कई महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की गईं।
पहले दिन 164 किसानों का पंजीकरण किया गया तो वहीं दुसरे दिन 134 किसानों का पंजीकरण हुआ। इस दौरान किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कैंप व शिविर में पंजीकरण के बाद मिलने वाले 11 अंको की विशिष्ट आईडी से मिलने वाली योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी गई।
शिविर में प्रशासक बरजी देवी, पंचायत समिति सदस्य महेश यादव, पूर्व सरपंच भगवान सहाय सैनी, गिरदावर राजेंद्र कुमार मीणा, हंसा यादव वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक, सुमित शर्मा कृषि पर्यवेक्षक, योगेन्द्र शर्मा ग्राम विकास अधिकारी,जनसेवक गोपाल सैनी,बंशीधर जाट, ग्राम रोजगार सहायक शिवदान सिंह गुर्जर, कनिष्ठ सहायक किरण सैनी, सुनीता शर्मा,मदन लाल सैनी, ई मित्र संचालक गुड्डी शर्मा सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.