इग्नू अकादमिक परामर्शदाताओं का एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वद्यालय, क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर द्वारा इग्नू अध्ययन केन्द्रों के परामर्शदाताओं का एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम, भूगोल विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय, जेएलएनमार्ग, जयपुर में आयोजित किया गया। 

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नेहा गिरी, प्रबंध निदेशक, चिकित्सा विभाग, राजस्थान सरकार रही। उन्होंने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इग्नू अकादमिक परामर्शदाताओं को अभिमुखीकरण कार्यक्रम में बताया कि महिलाएं आज भारत में हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, जिसमें इग्नू का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। इग्नू न केवल सरल और सुलभ माध्यम से जन-जन तक शिक्षा प्रदान कर रहा है, वरन आज की आवश्यकताओं को देखते हुए नवीनतम तकनीकी माध्यमों का भी उपयोग कर रहा है, जो एक सराहनीय कदम है।गिरी ने अकादमिक परामर्शदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षण से हमेशा जुड़े रहना, अपने आप के विकास के साथ-साथ परिवार एवं समाज का विकास करने में भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अध्ययन से हमेशा जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है। 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ० ममता भाटिया ने अपने स्वागत अभिभाषण में बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वद्यालय ने विश्वपटल पर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनायी है। डॉ० भाटिया ने इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जया जयपुर की मुख्य उपलब्धियों का उल्लेख किया और बताया कि क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर जन-जन तक उच्च षिक्षा पहुँचाने के लिये सतत् प्रयासरत है। इग्नू का मुख्य उदेष्य गुणवत्ता पूर्ण षिक्षा को घर-घर पहुँचाने के साथ-साथ जो विद्यार्थी किन्ही अभावों के कारण अपनी षिक्षा को बीच में छोड़ देते है, उन्हें भी उच्च षिक्षा से जोड़ना है। उन्होंने यह भी कहा कि आज इग्नू का प्रत्येक छात्र और अकादमिक परामर्षदाता इग्नू के राजदूत की भूमिका निभा रहा है। 

इग्नू के इस अकादमिक परामर्शदाताओं के एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चार तकनीकी सत्र आयोजित किये गये, जिसमें प्रथम सत्र में डॉ० शेरसिंह, सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने दूरस्थ शिक्षा और इग्नू के बारे में बताया। द्वितीय सत्र में डॉ० इन्दु रवि, उपनिदेशक ने दूरस्थ शिक्षा में अकादमिक परामर्शदाताओं की भूमिका के बारे में विस्तार से बताते हुए दूरस्थ शिक्षा में परीक्षण प्रक्रिया, सत्रीयकार्य, प्रोजेक्ट एवं प्रायोगिक कार्य की महत्ता का उल्लेख किया। तृतीय तकनीकी सत्र में डॉ० राममूर्ति मीना, सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने इग्नू द्वारा समय-समय पर प्रारंभ किये जा रहे गुणवत्तापूर्ण और मूल्यपरक पाठ्यक्रमों की चर्चा की। हाल ही में प्रमुख रूप से ज्योतिष, वैदिक अध्ययन, हिन्दू अध्ययन, भगवदगीता, भौतिक विज्ञान, डिजिटल पत्रकारिता में स्नातकोत्तर उपाधि कार्यक्रम प्रारंभ किये गये हैं। इन सभी प्रोग्रामों में जनवरी 2025 सत्र के लिए प्रवेश प्रारंभ है। उन्होंने यह भी बताया कि यूजीसी व नई शिक्षा नीति w www (NEP 2020) के नियमानुसार विद्यार्थी अपनी क्षमतानुसार एक साथ दो शैक्षणिक कार्यक्रम भी कर सकता है। इग्नू द्वारा एसटी, एससी को बीए, बीकॉम और बीएससी इग्नू कार्यक्रमों में निःशुल्क प्रवेश दिये जाने के बारे में बताया व राजस्थान सरकार द्वारा संचालित दूरस्थ बालिका योजना जिसमें सभी वर्ग की महिलओं के लिए दूरस्थ शिक्षा माध्यम से कोई भी शैक्षणिक कार्यक्रम में प्रवेश लेने पर www w W www www शुल्क-पुनर्भरण की जानकारी प्रदान की। चतुर्थ खुले प्रश्न-उत्तर सत्र में उपस्थित सभी अकादमिक परामर्शदाताओं ने अपनी शंकाओं का समाधान करते हुए अपने परामर्श प्रस्तुत किये।

इस कार्यक्रम में इग्नू के विभिन्न अध्ययन केन्द्रों से लगभग 65 अकादमिक परामर्शदाता व इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर के सभी कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अन्त में सहायक कुलसचिव डॉ० पवन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                     2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments