जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमू उपखण्ड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ ने चौमूं पुलिस थाने में सीएलजी की मीटिंग ली| जिसमें यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण शर्मा, गोविंदगढ़ डीएसपी राजेश जांगिड़, थानाधिकारी चन्द्रप्रकाश शर्मा सहित सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।
जिसमे चौमू कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गिरिराज सिंह देवन्दा व ढोढसर जीएसएस अध्यक्ष भँवर देवन्दा ने मीटिंग में मुद्दा उठाया कि NH52 ढोढसर पुराना बस स्टेंड से नांगलकला ,देवन्दा की ढाणी में जाने वाली रोड़ पर NHI की तरफ से गलत तरीके से लोहे की रेलिंग लगा रखी है जिससे कई बार दुर्घटनाएं होने से कई निर्दोष लोगो की मौत हो गई। जिसको चौमू उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़,ट्रैफिक एडिशनल एसपी नारायण शर्मा व डीएसपी राजेश जांगिड़ ने प्रकरण को गम्भीरता से लिया व तुरन्त ही मौके पर जाकर मौका देखकर NHI अधिकारियों को इसे जल्द ठीक करवाने का निर्देश दिया| जिनके निर्देश से NHI टीम ने तुरंत मौका देख गलत तरीके से लगाई गई रेलिंग को हटाने के लिये कह दिया।जिससे ब्लाक अध्यक्ष व गिरिराज सिंह देवन्दा, भँवर देंवन्दा, सागरमल,बंटी कुमावत सहित सभी लोगों ने एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़,ट्रैफिक एडिशनल एसपी नारायण शर्मा, डीएसपी राजेश जांगिड़,थानाधिकारी चन्द्रप्रकाश शर्मा का आभार व्यक्त किया|
रिपोर्ट:भगवान सहाय यादव
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.