जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) गोविंदगढ़ के बाबा फतेहसिंह भोमिया जी टीला धाम, ग्राम अणतपुरा-बलेखण में वार्षिक मेले का भव्य आयोजन हुआ | जहाँ पर भोमिया जी महाराज मंदिर प्रांगण में गौरक्षक दल अध्यक्ष शेरसिंह कुमावत का गौ सेवार्थ उत्कृष्ट कार्यों के लिए साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया |
इस अवसर पर सरपंच बद्रीप्रसाद सिसोटिया और भवानी यादव ने कहा कि शेरसिंह कुमावत ने क्षेत्र ही नहीं अपितु पूरे राजस्थान में गौसेवा की अलख जगाई है जो युवाओं के लिए प्रेरणादायी है |
गौरतलब है कि शेरसिंह कुमावत गौ रक्षक दल अध्यक्ष होने के साथ ही पशु क्रूरता निवारण समिति के निर्वाचित सदस्य भी हैं जो 15 वर्षों से निराश्रित गोवंश की नि:स्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं | अभी हाल ही में राज्य सरकार द्वारा गोवंश हेतु आवारा शब्द को बैन करवाने, नस्ल सुधार व नर गोवंश की दुर्दशा को कम करने हेतु गवर्नमेंट सप्लाई में कृत्रिम गर्भाधान के दौरान फीमेल सीमन अनिवार्य करने की मांग की है | कुएं में गिरे गोवंश को रेस्क्यू करना, खुले कुओं को ढंकवाने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए 300 से अधिक निराश्रित गोवंश को गौशालाओं का आसरा देने व रिफ्लेक्टिव बेल्ट बांधने की चलाई मुहिम पूरे प्रदेश में चर्चित हुई जिसके लिए शेरसिंह को भारत गौरव रत्न अवार्ड 2024 से भी नवाजा गया था |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.