जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी, जयपुर में आंवला एकादशी उत्सव मनाया गया। प्रातः काल में तुलसी मंच के समीप आंवले के पौधे का अभिषेक एवं पूजन किया गया। मंगला झांकी के पश्चात ब्रह्ममहूर्त की मंगल बेला में वैदिक मंत्रोचारण के साथ पंचामृत अभिषेक किया गया एवं ठाकुर जी को एकादशी की लाल जामा पोशाक एवं विशेष अलंकार श्रृंगार धारण कराया गया।
राजभोग आरती में महंत श्री अंजन कुमार गोस्वामी जी द्वारा ठाकुर श्रीजी को गुलाल अर्पण किया एवं इत्र सेवा, चंवर सेवा के पश्चात राजभोग आरती की गई। आज के दिन से होली उत्सव तक ठाकुर जी को प्रतिदिन राजभोग झांकी में गुलाल अर्पण किया जाएगा।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.