जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
देहरादून (संस्कार सृजन) समाज की पीड़ा जिसके दिल में हो उन्हें कहीं भी भेज दो वो वहां भी अपने दायित्वों का निर्वाह करने लगते हैं। हम बात कर रहे है वृक्षमित्र शिक्षक डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी की जो वर्तमान में राइका मरोड़ा सकलाना में कार्यरत हैं। जिनकी ड्यूटी बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए वाह्यकक्ष निरीक्षक में राइका धनोल्टी में लगी थी।
परीक्षा सम्पन्न होने के बाद डॉ. सोनी द्वारा प्राथमिक सेवा मिशन स्कूल चूलीसैण व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धनोल्टी में पहुँचकर छात्र छात्राओं को अपने गांव के सभी बच्चों के प्रवेश कराने के लिए गांव के लोगो को जागरूक करने, गांव के आसपास फल व चारेपत्ति के पौधों का रोपण करने तथा अपने जन्मदिन व मम्मी-पापा की शादी की सालगिरह पर एक-एक पौधा लगाने का अनुरोध किया |
राउप्रावि धनोल्टी के प्रधानाध्यापक चंडी प्रसाद उनियाल व प्रासेमि स्कूल चूलीसैण के प्रधानाध्यापक रमेश रागड़ को एक-एक पुलम का पौधा उपहार में भेंट किया और छात्रों के साथ विद्यालय परिसर में फलदार पुलम के पौधों का रोपण किया गया। फलदार पौधों को डॉ. सोनी अपने साथ लाये थे।
कार्यक्रम में नवीन भारती, गिरीश चंद्र भट्ट, पीएल आनन्द, सचिन, नीलम, मंदाकिनी, वंदना, सोनाक्षी, गजेंद्र, आरुष, जितेंद्र, केशव चमोली, अतुल रावत, आरव चमोली, रविन्द्र, राधिका, सरस्वती, आराध्या, आँचल व कार्यक्रम का संचालन जीसी भट्ट ने किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.