जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) अक्षय लोकजन (मार्च 2025) पुष्टीमार्ग एवं श्रीनाथजी विशेषांक का लोकार्पण आई ए एस प्रज्ञा रमानी,संभागीय आयुक्त उदयपुर द्वारा किया गया |अपने उद्बोधन में आयुक्त रमानी ने कहा की मेवाड़ की धरा पर प्रभु श्रीनाथ जी का पधारना व नाथद्वारा में विराजना हम मेवाड़वासियो को धन्य कर रहा है | अक्षय लोकजन के इस अंक से लोगों का पुष्टिमार्ग पर ज्ञान बढ़ने के साथ ही श्रीनाथ जी के प्रति भक्ति भाव को ओर प्रघाड़ करेगा |
प्रकाशक जय किशन चौबे व संपादक मनोहर लाल मूंदड़ा ने बताया की 52 पृष्ठ के इस अंक में 15 आलेख सुन्दर चित्रण के साथ प्रस्तुत किये है | संस्थान अध्यक्ष प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की लोकार्पण के पश्चात श्री नाथ जी की हवेली में उपस्थित करीब 75 दर्शनार्थियो को पत्रिका का नि:शुल्क वितरण किया गया | समारोह में हरीश तलरेजा, गणेश लाल नागदा, इंद्रा सिंह राणावत, जगदीश पुरोहित, भूपेश तलरेजा, गोविन्द लाल ओढ़ सहित संस्थान सदस्य उपस्थित रहे|
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.