जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूँ/जयपुर (संस्कार सृजन) रेनवाल सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग 52 को जोड़ने वाले टाँकरडा से हाड़ौता बाइपास निर्माण के लिए 72.70 करोड़ रुपयो की स्वीकृति पर सुभाष सर्किल स्थित कार्यालय पर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा का ग्रामवासियों ने माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। उक्त बाइपास निर्माण के लिए पूर्व विधायक रामलाल शर्मा द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे, जिनके प्रयास अब रंग लाए है।
ग़ौरतलब हैं कि चौमूँ-दूदू मेघा हाइवे पर टाँकरडा से हाड़ौता बाइपास पुलिया निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मार्जिन मनी हेतु 14.54 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई हैं। उक्त बाइपास के निर्माण के लिए तत्कालीन स्वीकृति के समय में 52.35 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृति थी। उक्त बाइपास के मध्य से जयपुर-सीकर रेलवे लाइन भी गुजरती है और बाइपास स्वीकृति के समय यह रेलवे लाइन मीटर गेज थी जो वर्तमान में रेलवे लाइन ब्रॉड गेज में परिवर्तित हो चुकी है, जिससे टाँकरडा से हाड़ौता बाइपास के नये प्रस्ताव में अतिरिक्त राशि 14.54 करोड़ का भार बढ़कर 72.70 करोड़ रुपये हो जाने से निर्माण कार्य में विलंब हो रहा था। पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि बाइपास के निर्माण से आमजन को काफ़ी राहत मिल सकेगी।इस मोके पर प्रशासक कौशल्या चौहान, जिला उपाध्यक्ष मुकेश चौपड़ा, पूर्व सरपंच शिव नारायण शर्मा, गोपाल यादव, सांवर कुमावत, चेतन पूरी, मदन, जगदीश, किशोर, अर्जुन डूडी, पवन राजवत, मोहन कुमावत सहित बड़ी संख्या मे गाँव के लोग उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.