जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की अनुशंसा और जयपुर कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी (IAS) की पहल पर "सक्षम जयपुर" अभियान के तहत जयपुर जिले के सभी पीएम श्री केंद्रीय विद्यालयों एवं पीएम श्री विद्यालयों में गुड टच-बैड टच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उपनिदेशक महिला अधिकारिता राजेश डोंगीवाल ने बताया कि इनाया फाउंडेशन द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत 52,000 से अधिक विद्यार्थियों को पॉक्सो एक्ट 2012, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, बाल विवाह उन्मूलन, वर्चुअल टच और साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान वर्कशॉप, स्लोगन लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं, रैलियां, रंगोली प्रतियोगिताएं, पीपीटी प्रेजेंटेशन और कठपुतली शो के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया गया, जिससे वे आसानी से इन विषयों को समझ सकें और अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रह सकें। इसके अलावा, छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए गए, जिससे वे किसी भी आपात स्थिति में खुद को सुरक्षित रख सकें।
फाउंडेशन की सचिव नितिशा शर्मा ने बताया कि यह अभियान जयपुर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 20 से अधिक कस्बों में भी चलाया गया, जिससे विद्यार्थियों को सुरक्षा और जागरूकता के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया जा सके।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.