जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
परबतसर (संस्कार सृजन) माली, सैनी समाज के द्वारा आगामी फुलेरिया दूज को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर उपखंड क्षेत्र के ग्राम बडू मे छःगांव परबतसर, मकराना, बिदियाद, बोरावड, बड़ू, कालवा माली सैनी समाज सामूहिक विवाह समिति कि बैठक त्रिमूर्ति बालाजी मंदिर परिसर मे अध्यक्ष सत्यनारायण सिंगोंदिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस दौरान आचार्य पंडित विमल पारीक ने विधिवत विधी विधान से मंत्रोच्चार के साथ विनायक पूजन करवाकर गणेश स्थापना करवाई गई। जिसके मुख्य यजमान नाथूलाल, केशरीमल, नवरतन टांक थे। आयोजित विनायक पूजन मे सम्मिलित वर-वधु सहित उनके माता पिता और समाज के सैकड़ो लोग भामाशाह सूरत के व्यापारी समाज सेवी भकरी निवासी श्यामसुन्दर सोलंकी कि अगुवाई मे गाजो बाजो के साथ प्रेमदास कि बगीची से त्रिमूर्ति बालाजी मंदिर पहुंचे |
बैठक में समाज सेवी वयोवृद्ध प्रेमराज सोलंकी ने कहा कि समाज को एकजुट होकर ज्यादा से ज्यादा सामूहिक विवाह करवाने के लिए प्रचार प्रसार करने के लिए प्रेरित किया जावे और समाज मे बढ रही कुरूतियो पर लगाम लगावे साथ ही आज के इस युग मे आर्थिक स्थिति से सुदृढ रहने के लिए सामुहिक विवाह मे अपने बालक बालिकाओं को ज्यादा से ज्यादा विवाह करवायें। इसी के साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन में 19 जोड़ों का पंजीयन कर गणेश पूजन करवाया गया। साथ विवाह में शामिल होने वाले सभी जोड़ों को एक एक आलमारी भेंट करने की घोषणा श्यामसुन्दर सोलंकी भकरी के द्वारा की गई।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर वधु को उपहार देने वालो ने फ्रीज़ विजय बनसटिया अजमेर अलईडी - LED TV, नाथूलाल, केसरीमल सिंगोदिया, बडू सोनल मेटल टूल्स जयपुर नवरतमल पुत्र कन्हैयालाल टाक लाडनूं ,मनु मेटल टूल्स जयपुर, आलमारी श्याम सोलंकी भकरी , कूलर सुरेश गहलोत सरपंच, ओमप्रकाश गहलोत , पुखराज गहलोत बडू, सिलाई मशीन गोरधनराम सिंगोदिया बाग बैरा बडू, मिक्सी अर्जुन राम टीकमचंद शिवराम गहलोत पिपलिया बेरा बडू श्री रानाबाई कैंटीन सूरत निवासी बडू , छत पंखा सुगनाराम - नोरतमल मारोठिया भाकरी ( इमरती की ढाणी ), गेस चूल्हाओमप्रकाश पुत्र रामकरण कच्छावा हरसौर, 2 कुर्सी सेट और एक फ्रेश बाबूलाल कैलाश दगदी गूलर , स्टील टंकी 20Kg पुखराज पुत्र शंकरलाल खारोलिया इंदौर, प्रत्येक जोड़े को डबल बैड ब्लैकेट तनसुख सैनी s/o स्वर्गीय छोटूराम सैनी निवासी नांवा शहर, पानी का कैन 20 लिटर कस्तूरमल - महेन्द्र सिंगोदिया गैंडा कला,बाथरूम सेट विष्णु दत्त टाक परबतसर और डॉ. रामस्वरूप तुन्दवाल कालवा, गर्म खाने का टिफिन महेन्द्र कुमार - अमित कुमार मारोठिया ग्वालियर वाले बिदियाद,मार्बल का चकला बेलन रामादेवी W/O स्व. रामबल्लभ उबाणा आकाशिया बेरा बिदियाद,दिवार घडी हीरालाल सोलंकी बंगला वाले मकराना , दिवार घडी भागचंद टाक बोरावड़ ,मार्बल घडी बाबूलाल उबाना अगुणा बास बिदियाद, गर्म खाना का टिफिन गोविन्द राम गहलोत पिपलिया बेरा बडू ,गर्म पानी की केतली ओमप्रकाश पुत्र लिखमाराम सिंगोदीया नदी बेरा बडू सहित कई लोगो ने बढ़चढ़कर वर वधु को दिल खोल कर उपहार दिया है। पदाधिकारियों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
आयोजित समिति कि बैठक मे संरक्षक ठेकेदार सेवाराम दगदी,रामप्रसाद तंवर महिला संरक्षक गीता सोलंकी परबतसर माली समाज अध्यक्ष सत्यनारायण मालाकार,मकराना अध्यक्ष श्रवणलाल सोलंकी,बिदियाद अध्यक्ष कैलाशचंद तंवर,कालवा अध्यक्ष सुखदेव बागड़ी बड़ू अध्यक्ष नारायणराम गहलोत, बोरावड उपाध्यक्ष प्रकाश सोनगरा, उपाध्यक्ष गणपतलाल सोलंकी, महासचिव मनोज सैनी, बड़ सरपंच सुरेश माली,महिला मंडल महासचिव शयामाराणी सिंगोदिया,एडवोकेट गणपतलाल टांक,भोमाराम सोलंकी भकरी समिति के प्रवक्ता नौरतमल सिंगोंदिया समाज सेवी ओमप्रकाश सोलंकी बोरावड सहित कई गांवों से आए सैंकड़ो समाज के लोग उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.