जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
रतननगर (संस्कार सृजन) कस्बे की सिद्धपीठ ओंकर आश्रम में बाबा ओंकरगिरि की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय पुण्यतिथी महोत्सव मनाया गया। जिसमें प्रथम दिन बुधवार महाशिवरात्रि को दिन में भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई व रात्रि को जागरण हुआ।
गुरुवार को भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें रतननगर, थैलासर व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालु शामिल हुए।रात्रि को हुए जागरण में नेमीचंद कटारिया एंड पार्टी की ओर से गायक कलाकारों ने भजन संध्या का आगाज किया।
गायक कलाकार नेमीचंद कटारिया ने गणेश वंदना के साथ ऊं शिव, ऊं शिव, ऊं शिव रटता जा,,,,राजेश सहल ने हरि ऊं नम शिवाय,,,, रामरतन कटारिया ने शिव लहरी, बम शिव लहरी सब गाइए,,,,,,, गजानंद सैनी ने मंगल की मुल भवानी शरणा तेरा है,,,,,,रामगढ़ से आये छत्रपाल सैनी ने एक दिन वो भोले भंडारी, बनकर के ब्रजनारी,,,,,. आदि एक से बढ़कर एक भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। ओंकार आश्रम समिति के पदाधिकारियों ने आगंतुक मेहमानों का आभार जताया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.