पानी और रोजगार को लेकर 99 वर्षीय पं.रामकिशन का संघर्ष जारी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

भरतपुर (संस्कार सृजन) पानी और रोजगार के मुद्दों को लेकर वर्ष 2007 से लगातार संघर्ष कर रहे भरतपुर के पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन और किसान नेता इन्दल सिंह जाट ने कहा कि ईआरसीपी - पीकेसी (रामजल योजना) की नई डीपीआर बन रही है जनता को अपने जनप्रतिनिधियों पर दबाब बनाकर अपने-अपने क्षेत्रों के बाँधों ,नहरों ,कैनालों को उसमें शामिल कराना होगा

पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन यहाँ के प्रसिद्ध हनुमान मन्दिर में आयोजित गणमान्य नागरिकों की बैठक में बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि हम पानी के आन्दोलन में सफल हुये है | अब यहाँ के सत्तारुढ़ राजनेताओं की जिम्मेवारी बनती है कि वो अब अपने-अपने क्षेत्रों के बाँधो , कैनालों को उसमें जुड़वाये और इसके लिये स्वयं जनता को जागरूक होकर प्रयास करने तथा जनप्रतिनिधियों पर दबाब बनाने की जरूरत है । 
उन्होंने कहा कि यहाँ पानी और रोजगार की जरूरत है, जिसका इंतजाम सभी को मिलकर करना चाहिये । पूर्व सांसद ने कहा कि चम्बल का अतिरिक्त पानी जो बेकार बहकर समुद्र में जाता है उस पानी की जानकारी तो हमे थी लेकिन इसकी पूरी तकनिकी जानकारी रिटायर्ड इंजिनियर शिवरतन सिंह धनकर ने हमे बताई थी जिसके बाद हम लोगों ने इस पानी की लड़ाई शुरू की ।उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य के दोनों बजट आ चुके है जिनमें मंहगाई , बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर कोई सार्थक प्रयास दिखाई नहीं देता ।
उन्होंने कहा कि बजट की ज्यादा पूंजी लगाकर ही रोजगार पैदा किया जा सकता है जबकि इस बार बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और नरेगा के बजट में कटोती की गई है । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने मध्यम वर्ग को छूट देकर बजट को संतुलित रखने के प्रयास किये गये है , सरकार गरीबी कम होने और गरीबी 14% रहने की बात कह रही है और आयकर में छूट दे रही है | अब सरकार को ऐसे लोग जो गरीबी से ऊपर उठे है उनकी जाँच करके ऐसे आर्थिक रूप से सम्पन्न लोग पर आयकर लगा कर उस पैसे से नई खेती के बीजों , शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च करने की जरूरत है , अब केवल सम्मान निधि के द्वारा किसान का भला नहीं हो सकता । हाल ही में हुऐ दुनिया के 180 देशों के सर्वे में भारत का स्थान भ्रष्टाचार में बढ़कर 96वें स्थान पर आया है जबकि वर्ष 2023 में भ्रष्टाचार के मामले में हमारा स्थान नीचे 93 नम्बर पर था । उन्होने कहा कि विकास का ज्यादातर पैसा भ्रष्टाचार में जा रहा है , इसे रोकने के सभी को प्रयास करने चाहिये ।

बैठक में बोलते हुऐ किसान नेता इन्दल सिंह जाट ने कहा कि किसान केवल न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसी माँगों को लेकर कई वर्षों से लगातार संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार किसानों के मुद्दों पर गम्भीर नहीं है । किसानों की 23 फसलों की खरीद के लिये 25 हजार करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान करने की माँग कर रहे है जबकी केन्द्र सरकार का खर्च का बजट 51 लाख करोड़ का है जिसमें यह धनराशी कुल बजट के सामने ऊँट के मुँह में जीरे के समान है । सरकार को कीमतों में संतुलन बनाना चाहिये जहाँ किसानो के जिन्सों के दाम बढ़ नहीं रहे जबकि खाद ' बीज ' डीजल , दवाईयों के मूल्य लगातार बढ़ते जा रहे है सरकार को ऐसी कम्पनियों पर नियंत्रण करना चाहिये ।

उन्होंने कहा कि भरतपुर और डीग जिलो में किसानों को पानी क्यों नहीं आ रहा यह सवाल राजनेताओ से जनता को पूछना चाहिये तथा जनप्रतिनिधियों को भी मजबूर करना चाहिये । उन्होने कहा कि जनता की सुस्ती की बजह से ही अधिकांश राजनेता पानी और रोजगार के सवालों पर चुप रहते है। राज्य सरकार को पाँचना बाँध के पानी का भी बँटबारा करके भरतपुर जिले का हिस्सा तय कर देना चाहिये ताकी किसानों को पानी का लाभ मिल सके । जिले के खानुआ ,लालपुर , भटाबली , मुरबारा ,सीताबाँध जैसे अनेक प्रमुख और जरूरी बांधों को पेयजल और सिंचाई के लिये नई बन रही डीपीआर में सम्मलित करना चाहिये । उन्होंने सरकार से सिंचाई विभाग को पर्याप्त बजट देकर डीग और भरतपुर जिलो के सिंचाई सिस्टम को दुरुस्त कराने की जरूरत बताई ।

किसानों ने कहा कि पानी की यह योजना पहले ही बहुत लेट हो चुकी है अब सरकार को इसे जल्दी पूरा करके किसानों को सिंचाई के पानी का इंतजाम करना चाहिये क्योंकि भरतपुर , डीग , अलवर , दौसा में पहले ही पानी का गम्भीर संकट हैं ।

बैठक में ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष गुलाव चन्द बैद्य , सरपंच महावीर सिंह खोखर ,अनिल शर्मा पीरनगर , भगवान सिंह भुट्टों ,वृजमोहन ,रामनिवास नगला कल्यान , हरीओम शर्मा सरपंच शक्करपुर , भरत सिकरौदा , मुरारी लाल रुदावल ,बाबूलाल कटारा , दिनेश पचौरी बयाना ,डॉ. सुरेन्द्र शर्मा जहांगीरपुर, वैद्य जगदीश प्रसाद अंधिकारी , शशिकांत शर्मा वैर ,सुरेश नगला परसा ,रमन लाल रुदावल ,मदन मोहन महुआ , लखन पाठक पीरी ने भी अपने अपने बिचार प्रकट किये और पानी आन्दोलन में अपना पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया । बैठक में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया । पानी आन्दोलन के लिये सभी लोगों ने पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन और किसान नेता इन्दल सिंह जाट का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन मोहन लाल शर्मा एडवोकेट ने किया ।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                   2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments