जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
नीमकाथाना (संस्कार सृजन) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डेहरा-जोहड़ी में वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गुहाला, प्रधानाचार्य हजारी लाल सैनी एवं विशिष्ट अतिथि भामाशाह होशियार सिंह सैनी, कालूराम सैनी एवं शिक्षाविद दामोदर प्रसाद शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
समारोह में विद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत, राजस्थानी लोकगीतों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जिनमें महिला सशक्तिकरण, दुर्व्यसनो व मोबाइल से दूरी बड़ी ज़रुरी, लोक नृत्य, गायन और नाटक शामिल रहे। राजस्थानी फॉग नृत्य प्रस्तुति पर छात्र-छात्राओं ने थिरकते कदमों से दर्शकों से वाही वाही लूटी।
समारोह में शिक्षा और खेल के क्षेत्र में राज्य व जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तथा विद्यालय स्तर पर बोर्ड परीक्षाओं में उच्चतम अंक अर्जन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को ग्यारह - ग्यारह सौ रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सैनी मल्टीस्पेशलिट हॉस्पिटल उदयपुरवाटी डॉ. अनिल सैनी ने बालिका शिक्षा एवं प्रोत्साहन हेतु विद्यालय में विकास कार्यों के लिए इकत्तीस हजार रुपए नकद भेंट किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार बोर्ख ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत और लगन के बल पर विद्यार्थी अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं के लक्ष्यार्जन में अभिभावकों व शिक्षकों की अहम भूमिका होती है।
मुख्य अतिथि सैनी ने अपने संबोधन में छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा और खेल दोनों ही जीवन में समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को बच्चों के समग्र विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यालय में नवनिर्माण कराने वाले भामाशाह परिवार की प्रशंसा करते हुए आभार जताया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिभावक, शिक्षकगण और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन शिक्षक सुरेश कुमार सैनी ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.