जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
नीमकाथाना (संस्कार सृजन) श्रीमती चंदा देवी मोदी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गुहाला में आज 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और मतदान के महत्व को समझा।
इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी महेन्द्र सिंह कटारिया ने युवाओं को मतदान की प्रक्रिया और इसके महत्व के बारे में जानकारी दी। सभी उपस्थित युवाओं को संविधान की भावना के प्रति निष्ठावान रहने और निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव में हिस्सा लेने की शपथ दिलाई गई।
प्रधानाचार्य हजारी लाल सैनी ने अपने संबोधन में कहा, "मतदाता दिवस का उद्देश्य नागरिकों को उनके मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करना है। खासकर युवाओं की भूमिका देश के लोकतांत्रिक ताने-बाने को मजबूत करने में अहम है।"
कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों के साथ 'सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान करें' का संकल्प लेकर किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को चुनाव आयोग के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस साल की थीम 'वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम' है।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.