जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
रतननगर (संस्कार सृजन) कस्बे की रतननगर चिल्ड्रन अकेडमी में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि शिव गोस्वामी ने कहा कि बालिकाओं के सम्पूर्ण विकास के लिए कॉंफिडेंस का होना बहुत जरुरी है उन्होंने छात्राओं को कॉंफिडेंस बनाने की टेक्निक भी बताई |
विशिष्ट अतिथि पूर्व सैनिक अधिकारी विजय गोठवाल ने कहा कि देश की उन्नति में बालिकाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है | उनके सर्वांगीण विकास के लिए विद्या अध्ययन के साथ ही खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, योगा व मेडिटेशन का बहुत महत्व है |
तत्पश्चात मेधावी छात्राओं को पुरस्कार दिया गया। विद्यालय अध्यापिका में कविता शर्मा, वर्षा अग्रवाल, दीपिका भार्गव, किरण सैनी, निकिता जांगिड़ आदि ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग किया। कॉर्डिनेटर नरेश शर्मा ने आगंतुक मेहमानों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन नवनीत शर्मा ने किया। संचालक कपिल शर्मा ने अतिथियों का आभार जताया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.