जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
रतननगर (संस्कार सृजन) कस्बे से सटे ग्राम थैलासर की शहीद जितेन्द्र सिंह राठौड़ राजकीय उमावि का वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि शिव गोस्वामी, विशिष्ट अतिथि पूर्व सैनिक अधिकारी विजय गोठवाल, बजरंगसिंह राठौड़, पूर्णमल व कासम खान एवं अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के कार्यवाहक प्रिंसिपल श्रवणकुमार गुर्जर आदि ने सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर तथा शहीद जितेन्द्र सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किए | इसके बाद उद्घोषक निशा राठौड़ ने विद्यालय की संक्षिप्त में उपलब्धिया बताई।
इसके बाद बच्चों द्वारा स्वागत गान व रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ वंदना शर्मा, अनीता लम्बा, मंजू शर्मा, कविता शेखावत, अंजू सैनी, पीटीआई शारदा बेनीवाल, सावित्री दनेवा आदि ने विशेष सहयोग दिया। विद्यालय कॉर्डिनेटर श्रीराम व शिव कुमार ने आये हुए मेहमानों का आभार जताया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.