सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जोबनेर (संस्कार सृजन) श्री राजपूत सभा जयपुर देहात द्वारा जोबनेर स्थित सिंघी गार्डन में वृंदावन के संत बालकदास महाराज के पावन सानिध्य व जयपुर ग्रामीण के सांसद राव राजेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न हुआ।
समारोह में कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों, उल्लेखनीय सेवा करने वाली प्रतिभाओं, राजकीय सेवाओं में चयनित अभ्यर्थियों, क्रीड़ा क्षेत्र में राज्य स्तर पर विजेता व नेशनल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, राष्ट्रीय स्तर की परिक्षाओं में सफल प्रतिभाओं ,जयपुर ग्रामीण के शहीद परिवारों के परिजनों, कृषि भूमि खरीदने वाले समाज बंधुओं का सम्मान किया गया।
समारोह का शुभारंभ जमुवायमाता, ज्वाला माता व जोबनेर का आधुनिक विकास कराने वाले पूर्व शासक कर्ण नरेंद्र सिंह के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण व द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया | इसके बाद जोबनेर के रावल संग्राम सिंह ने शाब्दिक स्वागत किया | देहात अध्यक्ष मोती सिंह सांवली ने जयपुर देहात राजपूत सभा का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आशीर्वचन देते हुए संत बालकदास ने स्वार्थों को छोड़कर राष्ट्र की एकता के लिए समाज को कार्य करने पर बल दिया।
केंद्रीय अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई ने समाज के प्राचीन वैभव को संजोकर वर्तमान को सुंदर बनाने के संबंध में विचार रखे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राव राजेन्द्र सिंह ने आपसी कटुता भुलाकर सबको साथ लेकर आगे बढ़ाने का आह्वान किया साथ ही समारोह की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है अन्य को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है |
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गण में विजय सिंह आर ए एस, देवेन्द्र सिंह राणावत टोंक उप जिला प्रमुख प्रतिनिधि, शंकर सिंह मनोहर, गणेश मंदिर समिति अध्यक्ष तारानगर, जयपुर, शंकर सिंह खंगारोत ,पूर्व प्रधान बबली कंवर, रणवीर सिंह शेखावत पूर्व प्रधान,फूलेरा राजपूत सभा अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह खंगारोत व देहात राजपूत सभा महामंत्री गोपाल सिंह रोजदा रहे ।
श्री राजपूत सभा चौमूं के उपाध्यक्ष चंद्रभान सिंह नाथावत लोहरवाड़ा ने बताया कि चौमूं तहसील से भी सैकड़ो की संख्या में समाज बंधु इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे | समारोह में केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य गण देहात के सभी ब्लाकों के अध्यक्ष व महामंत्री गण, जिला कार्यकारिणी के सदस्य गण व बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सह मंत्री हनुमान सिंह नागलभरङा एवं पंकज राठौड़ ने किया। सभी समाज बंधुओं को झोटवाड़ा ब्लाक राजपूत समाज की ओर भोजन करवाकर कार्य संपन्न किया गया। कार्यक्रम के अंत में झोटवाड़ा के महामंत्री छीतर सिंह चिरनोटिया ने आगंतुक अतिथियों, प्रतिभाओं व समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.