सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) परशुराम भवन में राजस्थान ब्राह्मण महासभा प्रदेश महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित ब्राह्मण एवं सर्व समाज महिला स्वरोजगार कार्यशाला का विधायक गोपाल शर्मा ने उद्घाटन करते हुए कहा की ब्राह्मण महिला प्रकोष्ठ की ये पहल सराहनीय है और मुझे उम्मीद है की राजस्थान ब्राह्मण महासभा की महिला विंग प्रदेश की स्वरोजगार की इच्छुक महिलाओं, युवतियों और राज्य सरकार की योजनाओं के बीच स्वावलंबन ब्रिज का काम करेगी। कार्यशाला की विशिष्ट अतिथि MSME की ज्वाइंट कमिश्नर शिल्पी पुरोहित थीं और अध्यक्षता राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित केसरी चंद शर्मा ने की। कार्यशाला की मुख्य वक्ता राजस्थान यूनिवर्सिटी की प्रो.सुमन मौर्य रही ।
कार्यशाला की संयोजक और प्रदेश महिला अध्यक्ष अरुणा गौड ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों को प्रकोष्ठ की तरफ से जारी किए गए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। परशुराम भवन में 30 महिला उद्यमियों द्वारा लगाई गई स्व निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया गया।
गौड ने बताया कि सर्व समाज महिला स्वरोजगार कार्यशाला में प्रदेशभर से 350 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमे 100 महिलाएं और युवतियां पिछड़े और गैर ब्राह्मण समाजों से थी। कार्यशाला दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होकर शाम 6 बजे तक चली। जिसमें MSME की ज्वाइंट कमिश्नर शिल्पी पुरोहित, महिला अधिकारिता की नोडल अधिकारी उत्सव शर्मा, RSLDC के कोऑर्डिनेटर गिरिराज सांवरिया, RAS निधि शर्मा, लघु उद्योग भारती की सुनीता शर्मा, राजस्थान व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गोयल, बियानी कॉलेज की डीन डा. सुमेधा बाजपेई ने महिला स्वरोजगार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष केसरी चंद शर्मा ने सभी महिला प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कई महिला उद्यमियों ने अपने वृतांत सुनाकर बताया कि वे इन योजनाओं की मदद से कैसे जीरो से हीरो बनीं। महिला प्रतिनिधियों का कार्यशाला में बड़ा अच्छा अनुभव रहा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान ब्राह्मण महासभा के इतिहास में ये पहला मौका है जबकि महिला प्रकोष्ठ ने ये स्वरोजगार कार्यशाला की पहल की है। इस अवसर पर राज्य की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और जयपुर सांसद मंजू शर्मा के शुभकामना संदेश पढ़कर सुनाए गए। बाद में सामूहिक नृत्य और भोज के साथ कार्यशाला का समापन हुआ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.