धूमधाम से मनाया गया नागरिक सुरक्षा संगठन का 63वां स्थापना दिवस समारोह

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार सृजन) उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मण्डल पर नागरिक सुरक्षा संगठन का 63वां स्थापना दिवस समारोह अरावली क्लब गणपति नगर प्रांगण में मनाया गया। इस स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि रवि जैन मण्डल रेल प्रबंधक जयपुर मण्डल रहे |

साथ ही आसिफ हुसैन अंसारी अपर मंडल रेल प्रबंधक ऑपरेशन, मन मोहन मीना वरिष्ठ मंडल नागरिक सुरक्षा अधिकारी/वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, प्रमोद रावत वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता, विपिन कुमार शर्मा स्टेशन निदेशक, संजय कुमार शाह सीएमएस जयपुर समारोह के अतिथि रहे। 

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि रवि जैन सहित सभी अतिथियों द्वारा नागरिक सुरक्षा संगठन का झण्डारोहण कर राष्ट्रगान गायन के साथ किया गया। ततपश्चात वरिष्ठ मंडल नागरिक सुरक्षा अधिकारी मन मोहन मीणा द्वारा मुख्य अतिथि रवि जैन का पोर्ट एवम पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। 

इस स्थापना समारोह कार्यक्रम के दौरान मण्डल नागरिक सुरक्षा निरीक्षक अनिल चौधरी के नेतृत्व में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवको द्वारा आग लगने पर उसका कैसे सामना करे और आग बुझाने के लिए फायर बॉल, फायर एक्सीबुजर कैसे चला कर आग बुझा सकते है इसका लाइव डेमो दिखाया गया। 

मेडिकल आपातकालीन स्थिति में सीपीआर कैसे दिया जाए एवम प्राथमिक उपचार का डेमो दिखाया गया | भीड़ प्रबंधन के दौरान बरतने वाली सावधानियां व जिम्मेदारियो के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में स्काउट गाइड के स्वयंसेवको द्वारा नशामुक्ति पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया जिसमें यह संदेश देने का प्रयास किया कि नशा समाज को कैसे बर्बाद कर रहा है और हमे इससे दूर रहना चाहिए। 

कार्य्रकम के दौरान देशभक्ति गीत सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए। अपने अभिवाचन मे मुख्य अतिथि रवि जैन ने आपातकाल के समय की नागरिक सुरक्षा की जिम्मेदारियों उपलब्धियों के बारे में बताया और कार्यक्रम की सराहना की  |

उन्होंने कहा कि आपातकाल में एक दूसरे की मदद करना हमारी सबकी नैतिक जिम्मेदारी है साथ ही उन्होंने आग के लाइव रेस्क्यू डेमो ओर सीपीआर के डेमो की सराहना करते हुए इसे ज्यादा से ज्यादा प्रचारित करने के निर्देश भी दिए एवम सभी स्वयंसेवको के कार्य प्रदर्शन को देखते हुए उचित इनाम की घोषणा की गई।

वरिष्ठ मंडल नागरिक सुरक्षा अधिकारी मन मोहन मीणा ने अतिथियों को बताया कि हमारा नागरिक सुरक्षा संगठन अचानक आने वाली आपदाओं पर हमेशा तैयार रहता है एवम सभी स्वयंसेवक सजगता के साथ अपनी जिमेदारियाँ निभाते है। मंडल नागरिक सुरक्षा निरीक्षक अनिल चौधरी ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, अतिथि एवम वरिष्ठ मंडल नागरिक सुरक्षा अधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित कर बताया कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे नागरिक सुरक्षा संगठन के 63वे स्थापना दिवस को सफल बनाने में सबकी सकारात्मक भूमिका रही। 

हम सभी स्वयंसेवक मंडल रेल प्रबंधक एवम वरिष्ठ मंडल नागरिक सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में हमारे संगठन को मजबूत करते हुए आपदा के समय हमारी पूर्ण क्षमता के साथ जनसेवा में जुटे रहने के किये कर्तव्यबद्ध है। दिवाली, होली, छठ पूजा, मॉक ड्रिल, ऑपरेशन सिंदूर की तैयारियों के दौरान भी हमारे नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवको ने बहुत ही शानदार कार्य किया है एवम आगे भी इस तरह हम सब हमारी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।

स्थापना दिवस समारोह में नागरिक सुरक्षा संगठन के मानसिंह गुर्जर, याकत अली, अर्जुन लाल कुमावत, महेश शर्मा, निर्मल सामोता, मोनिका कुमारी, ऊदल सिंह, प्रेमचंद रैगर, प्रवीण शर्मा, ओम प्रकाश सिंह, सुनील चौधरी, पवन सैन, बाबूलाल चौधरी, दिनेश मामोडिया, दीपक माथुर, चेतराम बिलोनिया, श्रवण कुमार मीणा, सांवर मल, रिंकी यादव, शर्मिला कुमारी, संगीता कौर, मधु गौतम, अर्चना तिवारी, परमेश्वरी मीना, प्रियंका मीणा, ललिता यादव, सुमन चौधरी, बिमला देवी, कुलदीप ठोलिया, बजरंग सिंह, रणवीर सिंह, करमवीर सिंह, धमेंद्र मीना, अखलेश कुमार, मोहम्मद फिरोज, मुकेश बैरवा, विजय प्रताप सिंह, पूजा कनोरिया, नेहा यादव, नवनीत गुर्जर, दिलखुश, ओम प्रकाश मीना, उस्मान खान, नीरज कुमार मीणा, सत्यप्रकाश मीना, बसराम, जगदीश चौधरी, वीरेंद्र कुमार, सुनीता लखेरा सहित सभी नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक मौजूद रहे एवम समारोह को सभी ने मजबूती से सफल बनाया।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512,9587061004.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

सब्सक्रिप्शन बेचें

ज़्यादा जानें
धर्म चर्चा
टेक्नोलॉजी अपडेट
वेब सीरीज़ सब्सक्रिप्शन
स्वास्थ्य टिप्स
टेक्नोलॉजी गैजेट्स
मौसम अपडेट
क्रिकेट उपकरण
समाचार सदस्यता
विज्ञापन सेवाएँ
हास्य पुस्तक

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments