जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
रतलाम (संस्कार सृजन) प्रसिद्ध साहित्यकार रहे सुरेश गुप्ता आनंद के पुत्र वरिष्ठ पत्रकार इंगित गुप्ता का 48 वर्ष की आयु में इंदौर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान ह्दय गति रूकने से निधन हो गया, जिनकी अंतिम यात्रा डोंगरे नगर स्थित उनके निवास से आज सुबह निकली, जो जवाहर नगर मुक्तिधाम पहुंची, जहां उनकी एकमात्र पुत्री एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा कांची ने मुखाग्नि दी।
गुप्ता विगत कई वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय थे। वे अम्बर नेटवर्क तथा हैलो हिंदुस्थान के स्थानीय प्रतिनिधि थे। साथ ही रतलाम प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवं मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला इकाई के हाल ही कोषाध्यक्ष बने थे। इसके पूर्व भी इसी संगठन में कई पदों पर रहे। इसके अलावा गुप्ता विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े रहे।
उनकी अंतिम यात्रा में काफी संख्या में पत्रकारगण,सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक एवं राजनैतिक दल के कार्यकर्ता शामिल थे। विभिन्न संस्थाओं की ओर से मुक्तिधाम पर आयोजित शोकसभा में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-