जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं के रावण गेट व जामा मस्जिद के पास में दिलावर शाह बाबा मार्केट में स्थित हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत दिलावर शाह बाबा का 2 दिवसिय वार्षिक उर्स 26 फरवरी सोमवार को शुरू होगा जो कि 27 फरवरी मंगलवार को कुल की रस्म के साथ सपन्न होगा |
बाबा के खिदमतगार शमशेर खान, शमशेर खान चौहान, जमशेर खान लोहानी व अब्दुल रशिद बादशाह ने बताया कि दिलावर शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह का 2 दिवसीय वार्षिक उर्स की शुरुआत सोमवार 26 फरवरी को प्रातः काल होगी इसी के साथ में जायरीनों का आना प्रारंभ हो जाएगा | इसके बाद में शाम 5 बजे बाद में लोहानी कॉलोनी से चद्दर का जुलूस शुरू होगा जो कि मोहल्ला नागोरियान होते हुए बाबा के आस्ताने शरीफ पर आएगा | जहां पर खादिमों द्वारा बाबा को चद्दर पेश की जाएगी रात्रि 9 बजे बाद में राजस्थान की प्रसिद्ध कव्वाल पार्टी द्वारा बाबा की मान मनुहार की जाएगी |
इसी प्रकार 27 फरवरी मंगलवार को दोपहर को लंगर वितरण किया जाएगा जिसमें बाबा के चाहने वाले अकीकत मंद इसमें शिरकत करेंगे | इसी के साथ में कुल की रस्म की अदायगी होगी और सराहनीय कार्य करने वाले आदि का सम्मान किया जाएगा |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-