मुख्यमंत्री ने फहराया 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज - तिरंगा सर्किल का किया लोकार्पण

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

पाली (संस्कार सृजन) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल पाली में नगर विकास न्यास की ओर से 13 लाख रूपए की लागत से निर्मित तिरंगा सर्किल तथा 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने पटिट्का का अनावरण कर तिरंगा सर्किल जनता को समर्पित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित आमजन का अभिवादन स्वीकारा। तिरंगा सर्किल एवं 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के अनावरण से एक ओर शहर की सुंदरता में वृद्धि होगी वहीं दूसरी ओर शहरवासियों में देशभक्ति और राष्ट्र सम्मान की भावना का संचार होगा। 


इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने पाली सर्किट हाउस में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों की जनसुनवाई की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आमजन से आत्मीयता से मिलकर उनकी परिवेदनाएं सुनीं तथा अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर पटेल समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सर्किट हाउस पहुंचकर पाली को संभाग बनाने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

इस दौरान सिरोही विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा, मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह जोजावर, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, गांधी दर्शन समिति जिला संयोजक केवलचंद गुलेच्छा, आर्थिक पिछडा वर्ग आयोग सदस्य शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा, क्रीडा परिषद उपाध्यक्ष यशपाल सिंह कुम्पावत, जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला, युआईटी सचिव वीरेंद्र सिंह, समाजसेवी महावीर सिंह सुकरलाई सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण तथा आमजन मौजूद रहे। 

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments