स्वच्छता व स्वास्थ्य पर आयोजित हुई कार्यशाला

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ग्राम भूतेड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रोटरी क्लब जयपुर मिड टाउन के द्वारा प्रधानाचार्य महेश कुमार बागोरिया की अध्यक्षता व ग्राम पंचायत भूतेड़ा के सरपंच गौरीशंकर सानिध्य में स्वच्छता व स्वास्थ्य पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में दक्ष प्रशिक्षक सुधांशु पाण्डे व मंजू चौधरी ने विद्यार्थियों  को स्वच्छता व स्वास्थ्य के लिए आवश्यक जानकारी दी। 


विद्यालय में बाल संसद का गठन कर बाल संसद के कार्य एवं दायित्व पर चर्चा, SDMC एवं विद्यालय स्टाफ के साथ स्वच्छता, SVP एवं SAP पर चर्चा, विद्यार्थियों का हेंड-वाश का अभ्यास एवं इस दौरान आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पारितोषिक एवं विद्यालय को स्वच्छता किट प्रदान किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार बागोरिया व उपप्राचार्य विनोद कुमार देवन्दा ने रोटरी क्लब जयपुर मिड टाउन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शंकरलाल बुनकर ने किया। 

इस दौरान कनिष्ठ सहायक चौथमल शर्मा, व्याख्याता कल्पना जेफ,सरोज जाट, वरिष्ठ अध्यापक शंकर बुनकर, सुरेश जाट, लीना माहेश्वरी,सुमित्रा यादव, प्रभात जैन, नेमीचंद शर्मा, अर्जुन लाल रूण्डला,ओमप्रकाश बुनकर, नन्दाराम सामोता,सुरेश गुरावा,विद्यालय सहायक महेश जाट, शांतिलाल वर्मा, नाथूलाल मांडिया, भगवत सिंह नाथावत और भगवान सहाय बुनकर इत्यादि एसडीएमसी के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069


Post a Comment

0 Comments