स्वास्थ्य परिचर्चा एवं वरिष्ट नागरिक सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गौ माता को लम्पी वायरस से बचाएँ!

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) क्षेत्र के उपखण्ड ग्राम ईटावा भोपजी के विशनपुरा चारणवास में भारती शिक्षण संस्था उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच गजानन्द यादव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य परिचर्चा एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम ईएनटी हॉस्पीटल व सुधांशु अनंत ईएनटी हॉस्पीटल चौमूं के निर्देशक डॉ. सुधांशु अनंत पाण्डेय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय स्वास्थ्य जनचेतना यात्रा का शुभारंभ इस गाँव की पावन भूमि से शुरू हुआ है। इस मिशन का उद्देश्य लोगों में स्वास्थ के प्रति जाग्रती लाना है। इसके साथ ही वरिष्ट नागरिकों के सम्मान से आने वाली पीढ़ी को आगे बढने की प्रेरणा मिलती रहती है। डॉ प्रतिभा उपाध्याय ने आयुर्वेद का महत्तव समझाते हुए कहा कि आयुर्वेद का जीवन में उपयोग कर जीवन को निरोगी बना सकते है। डॉ उपाध्याय ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना आने वाली युवा पीढी का महत्वपूर्ण दायित्व है।  

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे अमरपुरा सरपंच गजानन्द यादव ने कहा कि डॉ सुधांशुअंनत पाण्डेय के द्वारा शुरू किए कार्यक्रम से लोगों में स्वास्थ के प्रति जन चेतना आएगी। कार्यक्रम में सरपंच गंजानन्द यादव ने गांव की शिक्षा, चिकित्सा व गांव के विकास कार्यो पर भी प्रकाश डाला। सरपंच यादव ने गांव में वरिष्ट नागरिक सम्मान कार्यक्रम व स्वास्थ्य परिचर्चा को लेकर डॉ सुधांशुअनंत पाण्डेय का आभार व्यक्त किया। 

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्जवलीत करते हुए किया गया। कार्यक्रम में भारती शिक्षण संस्था की बालिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में लगभग सौ वरिष्ट नागरिकों के साथ गांव की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम में सरपंच महोदय गजानंद यादव, प्रधानाचार्य भारती शिक्षण संस्था के मधुसूदन शर्मा, सुनीता शर्मा, अजीत चरण सिंह सेरावत, जितेंद्र कुमार शर्मा, गंगाराम जीतरवाल, जगदीश प्रसाद डूडी, कल्याण शर्मा, लल्लूराम शेरावत, राजेश शर्मा, आदित्य शर्मा, श्रवण कुमार डूडी, विकास शर्मा, सुरेश कुमार योगी, मिनाक्षी देवी, संतरा देवी, मधु कंवर, लल्लू राम कुमावत, कालू राम डूडी, पवन कुमार प्रजापत, अनुराग शर्मा व नाथू लाल वर्मा आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments