यूईएम यूनिवर्सिटी में गणित एवं सांख्यिकी विभाग की सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गौ माता को लम्पी वायरस से बचाएँ!

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट जयपुर में "एडवांस्ड टूल्स एंड टेक्निक्स फ़ॉर साइंटीफिक रिसर्च राइटिंग एंड पब्लिकेशंस" विषय पर गणित एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में देश विदेश के 240 से अधिक रिसर्च स्कॉलर, शिक्षाविदों ने भाग लिया।


कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफ़ेसर (डॉ) बिस्वजॉय चटर्जी (वाइस चांसलर यूईएम जयपुर), प्रोफ़ेसर (डॉ) प्रदीप कुमार शर्मा (रजिस्ट्रार यूईएम जयपुर) एवं प्रोफ़ेसर (डॉ) अनिरुद्ध मुखर्जी (डीन यूईएम जयपुर) द्वारा की गई। संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विषयों को शामिल किया गया जिसमें वैज्ञानिक शोध पत्र लिखना और स्कोपस अनुक्रमित पत्रिकाओं में प्रकाशित करवाना, पैटेंट और प्रोजेक्ट लेखन, रिसर्च पेपर राइटिंग टूल्स लेटेक्स, साइंटिफीक कंप्यूटेशन टूल MATLAB आदि प्रमुख विषय रहे। कार्यक्रम में आईआईटी-बॉम्बे, वासिल गोल्डीज, वेस्टर्न यूनिवर्सिटी ऑफ अराद, रोमानिया और ताराबा स्टेट यूनिवर्सिटी, जलिंगो, नाइजीरिया आदि सहित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पृष्ठभूमि के प्रमुख मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम के समापन में कन्वीनर डॉ प्रफुल छाबड़ा तथा डॉ तरुण शर्मा ने धन्यवाद प्रकट किया।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments