ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान किया जा रहा समर केंप का आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जालोर (संस्कार सृजन) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामदेव कॉलोनी जालौर में राजस्थान पुस्तकालय संवर्धन परियोजना के अंतर्गत सेंटर फाँर माइक्रो फाइनेंस-टाटाट्रस्ट की सहयोगी संस्था और प्राथमिक शिक्षा परिषद जयपुर व समग्र शिक्षा के संयुक्त तत्वावधान मे ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समर केंप 23  मई से 25 जून 2022 तक आयोजन किया जा रहा है |

इसमें रचनात्मक, सृजनात्मक, कलात्मक कौशलों को विकसित करने के साथ-साथ पुस्तकालय की किताबों से विभिन्न पुस्तकालय की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सेंटर फाँर माइक्रो फाइनेंस की संस्था प्रतिनिधि तुलसी देवी और प्रधानाध्यापक मोहन साझा प्रयास से लाइब्रेरी में प्राइमरी के बच्चों को कविता, खेल, गीत,कहानी,आधारित पोस्टर बनाना,चित्र बनाना आदि गुर बालक बालिकाओं को सिखाया जा रहे हैं।

इसके अलावा मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन व आर्ट एंड क्राफ्ट, कबाड़ से जुगाड़ जैसी गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा हैं जिससे बच्चों में विभिन्न कौशलों विकसित करते हुए विभिन्न विधाओं के बाल साहित्य का अध्ययन करते हुए पढ़ने की आदत व किताबों से जुड़ाव भी विकसित हो रहा हैं। समर केंप के दौरान अभिभावक व समुदाय की सक्रिय सहयोग व भागीदारी भी देखते ही बन रही हैं और उनकी तरफ से रोजाना बच्चों को अल्पाहार दिया जाता हैं जिसमें बिस्कुट नमकीन के साथ चाकलेट भी दी जाती हैं।

आज भारतीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष अजय चौहान ने बच्चों को चॉकलेट वितरण की गई उनके साथ कानाराम चौहान मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments