शिक्षक बसन्ती लाल सैनी बने कोषाध्यक्ष

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

सीकर (संस्कार सृजन) पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान के महासचिव रामेश्वर लाल शर्मा के मार्गदर्शन में राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर सम्मानित जिला सीकर के शिक्षकों की मिटिंग आज वरदा शिक्षण संस्थान नीमकाथाना में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मेघसिंह दुलड़ ने की। 

श्रीमती निर्मला देवी प्रधानाचार्य न्यौराना-पाटन ने बताया कि संस्था के निर्देशक राजेश कटारिया व शैक्षणिक निर्देशक राजेश जाँगिड़ ने संभागीय का अभिनंदन किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामसर जिला-बाड़मेर बनवारीलाल व रतिराम वर्मा समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक ने संभागियों को प्रतीक चिह्न भेटकर सम्मानित किया।

निर्वाचक अधिकारी राजेश जाँगिड़ की देखरेख में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। मेघसिंह दुलड़ व गुलाब चंद सैनी संरक्षक,धीरसिंह शेखावत सभाध्यक्ष,निर्मला देवी जिलाध्यक्ष,दिनेश शर्मा व लक्ष्मीनारायण सैनी उपाध्यक्ष,पीडी कुमावत सचिव, फूल मौहम्मद सहसचिव, बसन्ती लाल सैनी  (गुहाला) कोषाध्यक्ष,भंवरसिंह मिडिया प्रभारी,कृष्णा कुलहरि महिला प्रतिनिधि,फूलाराम भादू व महेन्द्र पारीक सदस्य नियुक्त हुए।

इस नव गठित कार्यकारिणी द्वारा पुरस्कृत शिक्षक फैरम के पक्ष में श्रीमान मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत द्वारा शिक्षक दिवस पर की गई घोषणा की क्रियान्विति हेतु जिला कलेक्टर महोदय सीकर को शीघ्र ही ज्ञापन दिया जायेगा। ओमप्रकाश चलका पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी के दिवंगत होने पर सभी संभागियों के द्वारा दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments