वैदिक गुरुकुल पद्धति को आगे बढ़ायेंगे : महेश शर्मा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चूरू (संस्कार सृजन) विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा है कि शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में काम करते हुए वैदिक गुरुकुल पद्धति को आगे बढ़ाया जाएगा। अध्यक्ष महेश शर्मा आज यहां सर्किट हाउस में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे। 

शर्मा ने कहा कि पुजारी और मंदिर भूमि की समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दबंग लोग पुजारियों को मंदिर भूमि से बेदखल किया जा रहा है। अब मंदिर भूमि में पुजारियों का नाम भी दर्ज किया जाएगा।  विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि पुजारी सम्मान निधि बनाकर मंदिरों में सेवा और पूजा करने वाले पुजारियों को धन राशि जारी करवाएंगे। उन्होंने कहा कि विप्र समाज के विद्यार्थियों के लिए अलग से छात्रावास का निर्माण करवाया जाएगा। जब तक छ्त्रावास का निर्माण नहीं होगा तब तक अलग से बाउचर के रूप में राशि दी जाएगी। शर्मा ने कहा कि उनका नैतिक दायित्व है कि वे समाज और सरकार के बीच एक सेतु का कार्य करें। 

विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष महेश शर्मा ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार में ब्राह्मणों को एक केबिनेट मंत्री बनवाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा। इस सरकार में समाज के चार केबिनेट मंत्री हैं और विप्र कल्याण बोर्ड की भी स्थापना कर दी है।  

इस मौके पर मसूदा विधायक राकेश पारीक, चूरू के पूर्व सभापति एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद महनसरिया, जमील चौहान, डॉ महेश शर्मा, उमाशंकर शर्मा, देवेंद्र जोशी, कालू महर्षि आदि सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और विप्र समाज के लोग मौजूद रहे। इससे पहले विप्र कल्याण बोर्ड आयोग के अध्यक्ष राज्यमंत्री महेश शर्मा व मसूदा विधायक राकेश पारीक का सर्किट हाउस पहुंचने पर पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर रिटायर्ड एडिशनल एसपी अयूब खान, रिटायर्ड कॉपरेटिव  ज्वाइंट रजिस्टार अमर सिंह दनेवा, लक्ष्मण सिंह न्योल, कृष्णा राम बाबल, मोहन ट्रेलर, इलियास खान, सत्तार खान, मुंशी खान, शौकत खान एडवोकेट, नवाब खा दौलत खानी, इदु खां सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्ट :- राजेंद्र सिंह 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments