सिद्ध संत गुलाब जति महाराज की चतुर्थ बरसोदी पर मूर्ति स्थापना 18 मई को, 19 मई को होगा विशाल भण्डारे का आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लक्षमनगढ (संस्कार सृजन) लक्षमनगढ में आज शेखावाटी के सिद्ध संत गुलाब जति महाराज की चतुर्थ बरसोदी पर 18 मई को शिवमठ धाम गाडोदा में भव्य मूर्ति की स्थापना होगी जबकि 19 मई को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए शिवमठ धाम गाडोदा के महंत महावीर जति महाराज ने बताया कि 18 मई को प्रातः 8.15 बजे नगर भ्रमण किया जायेगा जबकि प्रातः 10.15 बजे शिवमठ धाम गाडोदा में अंचल के सिद्ध संत गुलाब जति महाराज भव्य मूर्ति की स्थापना तथा रात्रि 9.15 बजें महाजागरण होगा। महाराजश्री ने बताया कि 19 मई को प्रातः 10.15 बजे समाधि पूजन होगा जबकि दोपहर 12.15 बजे विशाल भण्डारा होगा।


आश्रम के महंत महावीर जति महाराज ने बताया कि 15 मई को दोपहर 12.15 बजे पूजन का कार्यक्रम होगा जबकि इसी दिन सायंकालीन अन्नाधिवास होगा। इसी तरह 16 मई को प्रातः 8.15 पूजन जबकि फलाधिवास मध्याहृकालिन तथा पुष्पाधिवास सायंकालीन होगा। महाराज ने बताया कि 17 मई को प्रातः 8.15 पूजन होगा जबकि मध्याहृकालिन में जलाधिवास, देवस्तपन ,हवन व शय्याधिवास होगा । जबकि 18 मई को पूजन, नगर भ्रमण व मूर्ति स्थापना तथा 19 मई को पूजन, रूद्राभिषेक, पूर्णाहुति,महा आरती व महाप्रसाद का आयोजन होगा ।

यह भी पढ़ें मूर्ति स्थापना को लेकर चौमूं में कल निकलेगी कलश यात्रा

शिवमठ धाम आश्रम के महंत महावीर जति महाराज ने बताया कि 5 दिवसीय श्रद्धा,भक्ति व धार्मिक आयोजन में महाराजश्री के अनुयायी, भक्त,शिष्य, प्रबुद्ध जनों व संत महात्माओं का बड़ी तादाद में आवागमन होगा। 5 दिवसीय मूर्ति स्थापना समारोह व विशाल भण्डारे की सफलता के महावीर जति महाराज के सानिध्य में कार्यकर्ताओं की अलग अलग टीमें बनाकर जिम्मेदारी दी गई है।

रिपोर्ट :- बाबूलाल सैनी 



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments