पति पत्नी को अपने बीच की इन प्राइवेट बातों को नहीं करना चाहिए किसी से शेयर

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) कई लोग एक्साइडेट होकर अपनी लव लाइफ किसी के सामने भी शेयर करने लग जाते हैं, ऐसा करने से आपके रिश्ते पर असर पड़ता है। कुछ ऐसी सीक्रेट्स हैं जिन्हें कभी भी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।

कहते हैं इंसान कितना भी समझदार क्यों न हो लेकिन जब बात प्यार के मामले की आती है, तो कई लोग जाने-अनजाने कई नासमझी करते हुए फैसले ले लेते हैं जिसका असर उनके रिलेशनशिप पर पड़ता है। कई लोग एक्साइडेट होकर अपनी लव लाइफ किसी के सामने भी शेयर करने लग जाते हैं जबकि ऐसा करने से कभी-कभी न सिर्फ उनके रिश्ते को नजर लग जाती है बल्कि उनका बुरा चाहने वाले लोग उन्हें अलग करने की कोशिशें भी करने लग जाते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि कुछ बातों का ध्यान रखते हुए रिश्ते को आगे बढ़ाया जाए। आप अगर किसी रिलेशनशिप में हैं, तो आप कुछ बातें शेयर करने से बचना चाहिए।

गिफ्ट्स न करें डिस्कस :-
कभी भी किसी को यह न बताएं कि आपके पार्टनर ने आपको क्या गिफ्ट दिया है या फिर आपने अपने पार्टनर को क्या गिफ्ट दिया है। यह आप दोनों के बीच की बात है। खासकर किसी खास मौके पर आप अपने पार्टनर को क्या देने वाले हैं, ऐसी बातें किसी को न बताएं। 

अपने बेडरूम सीक्रेट्स :-
कोई कितना भी खास क्यों न हो लेकिन मजाक में भी अपने बेडरूम सीक्रेट्स किसी से शेयर न करें। आजकल कपल्स के बीच में किसी न किसी बात को लेकर स्ट्रेस होता ही है, ऐसे में जब आप ऐसी चीजें शेयर करते हैं, तो उनके मन कहीं न कहीं अपनी सिचुएशन को लेकर दुख और गुस्से जैसे इमोशन्स आते हैं।

पार्टनर की बुराई :-
कपल्स के बीच किसी बात पर लड़ाई या बहस होना आम बात है लेकिन फिर भी आप अपने बीच की लड़ाई की बातें किसी से न कहें। खासकर अपने पार्टनर की बुराई न करें। ऐसा करने से लोग आपकी लड़ाई का फायदा उठाने की कोशिश करने लगते हैं।

फाइनेंशियल इश्यू :- 
घर के बजट से जुडे हुए इश्यू या फिर फ्यूचर इंवेस्टमेंट प्लान भी किसी से शेयर न करें। आप दोनों के बीच की ये बातें बाहर जाने से आपको परेशानी हो सकती है। पैसों से जुड़े कोई भी मामले किसी के सामने न कहें।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments