पंचायती राज मंत्री ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर विभाग का ट्विटर हैंडल किया लॉन्च

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीना ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग का ट्विटर हैंडल RDPR-Rajasthan लॉन्च किया है। जिस पर विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

ग्रामीण विकास मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आमजन को विभाग से संबंधित योजनाओं में अगर कोई शिकायत या परेशानी है तो विभाग के अधिकृत ट्विटर हैंडल को टैग करें जिससे धरातल पर आने वाली समस्याओं की वास्तविकता को जानकर निस्तारण करवाया जाएगा।

पंचायती राज मंत्री ने कहा कि आमजन को पंचायती राज की मूलभूत सोच का लाभ एवं ग्रामीण विकास की सभी योजनाओं का लाभ निरंतर एवं बिना भ्रष्टाचार के मिल सके इसके लिए धरातल पर जाकर जनता से सीधा संवाद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश के पाली, सवाई माधोपुर, कोटा, भरतपुर, करौली, चित्तौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा जिलों में जाकर आमजन से सीधा संवाद कर उनके सामने धरातल पर आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को  निर्देशित किया गया है।

पंचायती राज मंत्री ने कहा कि यह ऎसा विभाग है जिसके द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से शहरों के निकट स्थित क्षेत्रों सहित जहां राज्य के दूरस्थ  स्थान पर कठिन परिस्थितियों में जीवन. यापन करने वाले आमजन निर्धन, दलित, अल्पसंख्यक एआदिवासी व्यक्तियों एवं परिवारों को भी सुगम एवं आत्मनिर्भर जीवन यापन की स्थितियां सृजित कर सकते हैं एवं उन्हें स्थानीय आजीविका के संसाधन उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश में  राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस वर्ष 2010 में तत्कालीन यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा 24 अप्रैल 2010 को  घोषित किया गया था। तब से लेकर आज तक प्रति वर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जा रहा है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.



Post a Comment

0 Comments