भाजपा युवा नेता शंकर गौरा के जन्म दिन पर वसुंधरा राजे ने दी बधाई, रक्तदान शिविर में उमड़ा जन सैलाब

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूँ विधानसभा के भाजपा युवा नेता शंकर गौरा के जन्म दिवस पर कचौलिया रोड स्थित शाही बाग गार्डन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जन्म दिवस के कार्यक्रम की शुरूआत वीर हनुमान बालाजी के दर्शनों के साथ की गई, तत्पश्चात् गौशाला में गायों को चारा खिलाया गया।

रक्तदान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार कालीचरण सराफ व पूर्व मंत्री युनुस खाँन, किशनगढ़ विधानसभा प्रत्याशी-2018 विकास चौधरी,एबीवीपी के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री मिथिलेश गौतम ने भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारम्भ किया। अतिथियों ने अपने उद्धबोधन में कहा कि आज चौमूँ के युवाओं का जोश देखकर कहा कि लग रहा है कि चौमूँ का आगामी भविष्य शंकर गौरा जैसे मेहनती युवाओं के हाथों में सौपा जाना चाहिए।

इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने फोन कर शंकर गौरा को उसके जन्म दिवस की बधाई दी। रक्तदान कार्यक्रम में चौमू क्षेत्र के हजारों युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों, गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में पहुँच कर शंकर गौरा को शुभकामना प्रेषित की। रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बड़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा कार्यक्रम में ब्लड बैंक की पाँच टीमों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने 1423 रक्त युनिट एकत्रित किया। कार्यक्रम में युवाओं में जोश भरने वाले गीत भी आकर्षण का केन्द्र रहे।

कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने के लिए शंकर गौरा ने मंच के माध्यम से सभी जनप्रतिनिधियों, युवाओं, महिलाओं, गणमान्य नागरिकों को हृदय की गहराईयों से धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सभी को विश्वास दिलाया कि मैं सदैव आपके सुख-दुख में आपकी सेवा में तत्पर खड़ा रहूँगा।

कार्यक्रम में गोविन्दगढ़ उप-प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश चौधरी, पूर्व राष्ट्रीय मंत्री युवा मोर्चा महेन्द्र सिंह शेखावत, अंकित धायल पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजस्थान विश्वविद्यालय, सुरेश गोदारा जिला संयोजक बजरंग दल, डॉ. शिखा मील, थानाधिकारी हेमराज मुंड, डॉ. राजेन्द्र यादव गुरूजी (निर्देशक सरस्वती स्कूल), पार्षद महेन्द्र कुमावत, पार्षद उत्तम गोठवाल, डॉ. श्रवण बराला, डॉ. हनुमान बराला, कुमावत समाज अध्यक्ष छोटीलाल जालिन्द्रा, प्रोफेसर सी.बी. यादव, अशोक गौरा , वेद्ध जाखड़ (प्रोटोन एकेडमी), डॉ. राजेश गरेड़, ईटावा सरपंच मोहन बराला, हाथनोदा सरपंच अनील सेरावत, जाट समाज अध्यक्ष पवन चौपड़ा, सुरेश सेरावत (प्रभु डेयरी वाले, पूर्व अध्यक्ष कालाडेरा कॉलेज मेघराज चौधरी, मनीष गढ़वाल, अरविन्द यादव, युवा नेता छुट्टन यादव, डॉ. अशोक टोकस, कालूराम जाट (पूर्व उपाध्यक्ष नगरपालिका चौमूँ), मोहन रोलावण, मोहन जलुथरिया, बंशीधर जी जाजोरिया, अमित कुमावत, कचौलिया में तेजपाल गौरा, नगर अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा चौमूँ एन.आर. गौरा, लालचन्द झाझड़ा, अमित नायक, बंशीधर जाट एबीवीपी, पूर्व अध्यक्ष कालाडेरा कॉलेज मुकेश घोसल्या, जैतपुरा सरपंच सुरेश गुलिया, पूर्व अध्यक्ष जाट समाज रमेश गुलिया, समाजसेवी विमलेश कुमावत, भीमसिंह लाम्बा, पार्षद महेन्द्र लाम्बा, विजय शर्मा संस्कृत विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनुराग शर्मा पूर्व संस्कृत विश्वविद्यालय अध्यक्ष डॉ. देशराज गढ़वाल उपस्थित रहे।

मंच संचालन मदन सेरावत, सुरेन्द्र भावरिया, अमित सैनी ने किया। विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनों सहित हजारों युवा एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments