राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण मांगरिया ने कहा कि दलित वर्ग को आज एकजुट एवं जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रदेश में दलित वर्ग पर बढ़ते अत्याचारों पर चिंता जाहिर करते हुए राज्य सरकार को आग्रह किया कि सरकार गंभीरता से लेते हुए उपद्रवियों पर कठोर कार्रवाई करें, वरना दलित समाज को मजबूरन सड़क पर आना पड़ेगा और सरकार को चुनाव में इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे। मांगरिया ने जयपुर पिंक सिटी सभागार में परिषद की प्रदेश इकाई को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।


 उन्होंने समाज को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों का अनुसरण करते हुए शिक्षित बनो एवं संगठित करने पर जोर दिया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परिषद की प्रदेशाध्यक्ष जगदीश मीणा ने कहा कि आज अनुसूचित जाति-जनजाति को हर क्षेत्र में एकता दिखाने पर जोर देते हुए संगठन की मजबूती पर जोड़ दिया। 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व विधायक बंशीधर गहलोत ने दलित समाज को शिक्षा, रोजगार एवं राजनीतिक क्षेत्र में एकजुटता का परिचय देने पर जोड़ दिया। पूर्व आईएएस महेंद्र सिंह ने राजनीतिक क्षेत्र में एससी, एसटी व पिछड़ा वर्ग को एकजुट होकर मतदान कर अधिकाधिक प्रतिनिधि कार्यपालिका में भेजें। 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा, पूर्व विधायक महेंद्र मीणा, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अनिल मीणा, खादी से जुड़े वरिष्ठ कांग्रेसी नेता परमानंद पंवार ने कहा कि देश की आजादी में आदिवासी नेताओं का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में समस्त जिलों से पधारे जिलाध्यक्ष, महिला इकाई के पदाधिकारी एवं संगठन के विभिन्न अधिकारियों ने संबोधित किया। 

मीटिंग में पूर्व भरतपुर संभागीय आयुक्त पी.सी. बेरवाल, मोहन बारूपाल, मनोज कुमार मीणा, पुलिस अधिकारी मांगीलाल मीणा, अनीता करौली, गोमा सागर, महिला विंग अध्यक्ष हुकम देवी मीणा, प्रदेश महामंत्री जय प्रकाश मीणा, प्रदेश कोषाध्यक्ष हनुमान सहाय सिरसी, जयपुर जिला महासचिव सुरेंद्र सिंह हरसोलिया, महेंद्र नायक, पूर्व जिला प्रमुख रामचंद्र मीणा, खेमचंद, अनिल मीणा, प्रदेश पदाधिकारी कोदरमल, डूंगरपुर से मगन मौर्य, महेंद्रपाल मेघवाल, सीकर से बाबूलाल मीणा, जयपुर जिलाध्यक्ष जौहरी मल वर्मा, बानसूर अलवर जयसिंह मीणा, दौलतसिंह मीणा, जयपुर ग्रामीण से महेंद्र कुमार मीणा, संदीप मीणा शाहपुरा, गोपाल वर्मा, रविंद्र वर्मा, कोटा, बारा, भीलवाडा जिलाध्यक्ष मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण मोहन मीणा ने किया। मोहन बारूपाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments