चौमूं में उप कारागार खोले जाने की मांग को लेकर जेल मंत्री को सौंपा ज्ञापन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं क्षेत्र में उप कारागार (सब जेल) खोले जाने की मांग को लेकर नगर पालिका पार्षद राजेश कुमार वर्मा ने राजस्थान सरकार के जेल मंत्री टीकाराम जूली से भेंटकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में वर्मा ने बताया कि चौमू में न्यायिक मुकदमों की सुनवाई हेतु जयपुर महानगर से संबंधित जिला क्षेत्र एवं प्रशासनिक स्तर के कुल 12 न्यायालय कार्यरत है एवं उपाधीक्षक पुलिस थाना चौमू, थानाधिकारी पुलिस थाना हरमाड़ा, उपाधीक्षक पुलिस थाना गोविंदगढ़, वृत्ताधिकारी पुलिस थाना कालाडेरा, तथा वृत्ताधिकारी पुलिस थाना सामोद स्तर के पुलिस थानों से संबंधित न्यायिक प्रकरणों की कार्यवाही भी चौमूं स्थित न्यायालय में की जाती है।

इन न्यायालयों मे प्रतिदिन दर्जनों मुकदमों की सुनवाई होती है, जिनमें मुलजिमानो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है। चौमूं में उप कारागार नहीं होने से न्यायालय द्वारा मुलजिमानो को न्यायिक अभिरक्षा में रखने हेतु सीधे ही केंद्रीय कारागृह जयपुर एवं जिला कारागृह जयपुर पर भिजवाया जाता है। इससे बंदियों को आने-जाने में काफी समय व्यतीत होता है तथा मुलजिमान  के फरार होने का भय भी बना रहता है। इसके अतिरिक्त मुलजिमान के पेशी पर लाने व ले जाने में राज्य सरकार को काफी वित्तीय भार उठाना पड़ता है तथा भारी सुरक्षा व्यवस्था भी उपलब्ध करवानी पड़ती है। केंद्रीय कारागार जयपुर एवं जिला कारागृह जयपुर में बंदी जनाधिक्य होने के कारण बंदियों को पेशी पर ले जाना मुश्किल होता है। इससे बंदियों की नियत तिथि पर पेशी नहीं हो पाती है जिससे उनके प्रकरण न्यायालय में लंबित पड़े रहते हैं।

चौमूं क्षेत्र में उप कारागार खोला जाता है तो केंद्रीय कारागार, जयपुर एवं जिला कारागृह, जयपुर पर बंदी जनाधिक्य की संख्या में भी काफी कमी आएगी साथ ही मुलजिमो को समय-समय पर न्यायालय मे पेशी हेतु ले जाया जा सकेगा एवं लंबित न्यायिक प्रकरणों का भी जल्द ही निस्तारण हो सकेंगे।

ज्ञापन माध्यम से  वर्मा ने बताया कि चौमूं के आस-पास कारागार नहीं होने के कारण मुलजिमानो के अधिवक्तागण तथा उनसे मिलने वाले परिजनों को भी काफी परेशानी होती है एवं अनावश्यक समय भी प्रतीत होता है।

वर्मा ने चौमू क्षेत्र के आस-पास राजकीय सुविधा अनुरूप आबादी क्षेत्र से दूर उप कारागृह स्थापित करने की मांग की। इस अवसर पर उदयपुरिया निवासी कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता कमलेश कुमार यादव, भानु प्रकाश शर्मा, सुरेश कुमार मीणा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments