आदिशक्ति फाउंडेशन ने वरिष्ठजनों को कराई धार्मिक यात्रा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) आदिशक्ति फाउंडेशन के तत्वाधान में वरिष्ठजनों के लिए श्री सालासर बालाजी, जीरण माता मंदिर तथा खाटूश्याम जी धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया | यात्रा में जयपुर स्थित "अपना घर वृद्धा आश्रम" से 25 वरिष्ठजन और आदिशक्ति फाउंडेशन के 10 सदस्य शामिल हुए।

वरिष्ठजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आदिशक्ति फाउंडेशन कार्यकारिणी द्वारा योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्था की गई जिसमें A.C बस की व्यवस्था, खानपान, मेडिकल की व्यवस्था व अन्य सुविधाएं की गई जिसमें प्रशासन एवं मंदिर ट्रस्ट से भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

तीर्थ यात्रा के प्रस्थान से पूर्व सुबह 6 बजे सभी वरिष्ठ जनों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। यात्रा सुगम और अत्यंत ही सुविधाजनक  रही। यात्रा के दौरान सभी वरिष्ठजनों के चेहरे की मुस्कान और उत्साह देखने योग्य था | दिन की गर्मी के बावजूद सभी वरिष्ठजन प्रसन्नता से परिपूर्ण रहे | सभी ने अनुशासन का पालन करते हुए एक दूसरे का हाथ थामकर कतारबद्ध तरीके से दर्शन लाभ प्राप्त किया।

आदिशक्ति फाउंडेशन की राष्ट्रीय एवं राजस्थान कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा तन-मन-धन से निःस्वार्थ सेवा भावना अनुकरणीय रही | सभी सदस्य प्रमुखता से वृद्धजनों की हर सम्भव सेवा को तत्पर रहे। राष्ट्रीय सलाहकार सन्दीप सिखवाल द्वारा योजनाबद्ध तरीके से की गई व्यवस्था की सभी सदस्यों और वरिष्ठजनों ने सराहना की। आदिशक्ति फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्षा सुषमा पंवार ने सभी सदस्यों को निःस्वार्थ सेवा के लिए धन्यवाद दिया | साथ ही भविष्य में इस तरह के अनेकों आयोजन करने के लिए प्रेरित किया।

धार्मिक यात्रा के दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी से राष्ट्रीय अध्यक्षा सुषमा पंवार, राष्ट्रीय सलाहकार सन्दीप सिखवाल, राष्ट्रीय महासचिव इंदुबाला बोयल, राजस्थान प्रदेश अध्यक्षा पूनम खंगारोत, राजस्थान उपाध्यक्षा स्नेहा सिंह, राजस्थान प्रदेश सचिव निशा बंसल, राजस्थान कार्यकारिणी सदस्य ममता सिंघानिया, राजेश्वरी सिंह, बलवीर सिंह पंवार, रतन बोयल, सुषमा सिखवाल, पश्मा देवी, हर्षिता सिखवाल,हर्षवर्धन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईए

Post a Comment

0 Comments