लायन प्रीती सक्सैना प्रान्तीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) द चेंज मेकर स्पीकिंग कांटेस्ट “लायंस आइडियल” प्रतियोगिता के द्वारा सदस्यों की प्रतिभा को प्रांत के 6000 सदस्यों से परिचित कराने का एक सुअवसर लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रान्त 3233 ई -1द्वारा आयोजित किया गया था। इस भाषण प्रतियोगिता में लायंस क्लब जयपुर डायमंड की सदस्य लायन प्रीती सक्सैना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

जोन चैयरपर्सन लायन अनिल बाफना ने बताया कि प्रतियोगिता दो राउंड में सम्पन्न हुई, जिसमें सभी प्रतियोगियों को निर्धारित समय में अलग अलग विषय पर भाषण देना था, तथा प्रतियोगियों को भाषण के लिए विषय सिर्फ 3 मिनट पहले ही बताया गया था और प्रतियोगी को अपना भाषण 3 मिनट में समाप्त करना था। प्रीती को प्रोग्राम के अंत में धन्यवाद विषय पर मेहमानों को  कैसे संजीदगी से धन्यवाद दिया जाए पर भाषण देना था। प्रांत की इस अनूठी प्रतियोगिता में प्रान्त (राजस्थान व मध्यप्रदेश ) के फाइनल राउंड में 13 लायन सदस्यपहुंचे। प्रीती सक्सैना ने अपने विषय को इसी प्रोग्राम से कनेक्ट करते हुए बहुत ही संजीदगी से सेल्फ डवलपमेंट के इस शानदार प्रोग्राम के लिए  प्रान्तपाल एमजेएफ लायन सुनील गोयल, प्रांतीय सचिव लायन राका पाठक, प्रांतीय पीआरओ लायन प्रशांत जैन तथा टीम और निर्णायक मंडल का आभार व्यक्त किया एवं साधुवाद दिया। 

क्लब अध्यक्ष लायन सुनील बेयोत्रा ने बताया कि लायन प्रीती सक्सैना एक सोशल एक्टिविस्ट होने के साथ - साथ राजस्थान के अच्छे एंकर्स में से एक हैं तथा जयपुर की बहुत सी सोशल आर्गेनाईजेशन से जुड़ी हुई है। इसी प्रतियोगिता में लायंस क्लब जयपुर डायमंड की अन्य सदस्य लायन ममता पंचोली ने भी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लायन प्रीती सक्सैना व  लायन ममता पंचोली को डायमंड क्लब के सदस्य तथा लायंस डिस्ट्रिक्ट के आई पी डी जी एवं वर्तमान में मल्टीपल सेक्रेटरी आलोक अग्रवाल , जोन चैयरपर्सन अनिल बाफना , क्लब अध्यक्ष सुनील बेयोत्रा , शंकर सिंह , अजय डोगरा , अजय अग्रवाल ,सुधीर , राहुल , रमेश गुप्ता , अशोक जिंदल, आनंद भटनागर, दीपक शर्मा, राकेश गुप्ता , अतुल, डॉ राजेश वर्मा , महाजन, गनेरिवाल, गुल त्यागी, नवीन सारस्वत, डॉ महावीर सैनी, डॉ राजेश पाठक द्वारा लायंस डिस्ट्रिक्ट में इस अचीवमेंट के लिए शुभकामनाएं व बधाई दी।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments