राम किशोर यादव राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ओबीसी महासभा की राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य धर्मेन्द्र कुशवाहा , पुष्पराज मेथौरी , महेंद्र सिंह लोधी, वैभव सिंह लोधी, अरविन्द सिंह डांगी एवं विजय कुमार की सहमति से राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी इंजी. दिनेश कुमार द्वारा जारी विज्ञप्ति एवं उसके तदानुक्रम में जारी प्रथम नियुक्ति पत्र के माध्यम से राम किशोर यादव निवासी आष्टी कलां, बधाल , चौमूं, जयपुर को राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नियुक्ति किया गया है | 

यादव को उनके द्वारा संगठन हित में विगत दो वर्षो से किये जा रहे प्रसंशनीय  कार्य को देखते हुए उन्हें पदोन्नत करते हुए कार्यवाहक अध्यक्ष से राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है | उन्होंने आशा जताई है कि यादव हमारे महापुरुषों की विचारधारा को प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से जन - जन तक पहुंचाने के साथ- साथ अनुशासन का पालन कर संगठनात्मक कार्यवाही में सहयोग कर संगठन को मजबूत करेंगें | 

पदोन्नति के इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राम किशोर यादव ने बताया कि वे हर संभव प्रयत्न करेंगें कि वे इस पदोन्नति का मान रखेंगे और राष्ट्रीय पदाधिकारियों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे | उन्होंने राजस्थान के पूर्व प्रदेश पदाधिकारियों को ये आश्वासन भी दिया कि वे उनके सम्मान को बरकरार रखते हुए उन्हें उचित जिम्मेदारी देंगें  | सभी को साथ लेकर चलेंगें ताकि हम सब मिलकर ओबीसी हितों की रक्षा के लिए कार्य कर सकें और ओबीसी समाज के उत्थान में तन मन धन से सहयोग करें | शीघ्र ही ओबीसी के जन जागरण के अगले कार्यक्रम की सूचना दे जायेगी |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments