एयू बैंक के तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

शाहपुरा (संस्कार सृजन) आज शाहपुरा के राधा गोविंद गार्डन में एयू बैंक द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 562 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर में ब्लड बैंको की टीमें देर शाम तक ब्लड संग्रहण करती रही। रक्तदान सुबह 9 बजे से देर शाम तक जारी रहा । रक्तदान शिविर में आस पास के बैंक कर्मचारियों और शाहपुरा परिक्षेत्र के युवाओं ने भाग लिया। 

कार्यक्रम की शुरुआत नगरपालिका अध्यक्ष बंशीधर सैनी,उपाध्यक्ष राजेंद्र सारण व शाहपुरा पंचायत समिति प्रधान मंजू शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। 

ओम चौधरी संस्थापक/निदेशक श्रीमती घोठी देवी डोड़वाड़िया वेलफ़ेयर सोसायटी राड़ावास/प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संघ राजस्थान ने कहा कि रक्तदान महादान हैं।इसलिए जीवन में कम से एक बार रक्तदान करना चाहिए।

निम्स अस्पताल के डायरेक्टर डॉ पंकज सिंह ने कहा कि आपके रक्त की दो बूंदे किसी की जिंदगी बचा सकती हैं। श्रीमती घोठी देवी डोड़वाड़िया सोसायटी के संरक्षक/निदेशक जनता बाल निकेतन स्कूल राड़ावास रामपाल यादव ने कहा कि अगर किसी की धमनियों में बहना हैं तो सबसे सरल तरीका रक्तदान ही है। रक्तदान शिविर में आये हुये अतिथियों ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला अफजाई की।

एयू बैंक के राजस्थान सर्किल हैड सुल्तान सिंह पलसानिया ने रक्तदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज इस विकट परिस्थितियों के दौर में रक्तदान सबसे पुण्य कार्य है और इसमें सभी को ऐसे ही बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।जिससे जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके।


बिशनगढ़ सरपंच रामनिवास यादव,श्रीमती घोठी देवी सोसायटी सचिव विडिओ शंकरलाल डोड़वाड़िया ने आयोजक कर्ताओं की इस शानदार सफल आयोजन के लिए प्रसंसा की ओर इस प्रोग्राम में अतिथियों को बुलाकर जो मान सम्मापन दिया उसके लिए सभी अतिथियों की ओर से आभार प्रकट किया।


इस दौरान रणवीर सेवा समिति अध्यक्ष विजय चौहान,आरके ग्रुप हेड रोहिताश भड़ाना,पूर्व पार्षद रामावतार गुर्जर,स्पोर्ट्स कोच राजेंद्र पलसानिया,गोविंदपुरा बासडी सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र पलसानिया, वार्ड पंच अशोक मीणा,राड़ावास लोकेश हॉस्पिटल निदेशक लोकेश पलसानिया,हरलाल बाज्या एयू बैंक प्रबंधक ब्रान्च हनुतपुरा,जितेंद्र,जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के समस्त एयू बैंक का स्टाफ़,अमरसरवाटी व शाहपुरा परिक्षेत्र के युवा शक्ति अन्य गणमान्य लोगो ने शिरकत की ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments